पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्यता समाप्त करने पर विचार कर रहा ब्रिटेन
ब्रिटेन सरकार भविष्य में कोरोना वायरस के साथ जीने की तैयारियों के तहत भारत सहित अन्य देशों से अपने यहां पहुंचने वाले ऐसे यात्रियों की कोविड जांच की अनिवार्यता को समाप्त करने पर विचार कर रही है, जो पूर्ण टीकाकरण करा चुके हैं।
01:38 AM Jan 17, 2022 IST | Shera Rajput
ब्रिटेन सरकार भविष्य में कोरोना वायरस के साथ जीने की तैयारियों के तहत भारत सहित अन्य देशों से अपने यहां पहुंचने वाले ऐसे यात्रियों की कोविड जांच की अनिवार्यता को समाप्त करने पर विचार कर रही है, जो पूर्ण टीकाकरण करा चुके हैं।
Advertisement
यात्रियों की कोविड जांच की अनिवार्यता को समाप्त करने पर कर रही है विचार
‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स को उन सभी के लिए अनिवार्य जांच को समाप्त करने के पक्ष में माना जाता है जो टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं।
अखबार ने परिवहन मंत्री के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा कि शाप्स इस महीने के अंत तक इन नियमों में ढील देने के पक्ष में हैं।
Advertisement
सूत्र ने समाचार पत्र से कहा, ‘हम टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए जनवरी के अंत तक सभी कोविड परीक्षणों को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं।’
यह विचार ऐसे समय आया है जब देश 26 जनवरी को वर्तमान में जारी कोविड रोधी नियमों की समीक्षा करेगा।
Advertisement