W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Britain News: किंग चार्ल्स-3 की हुई ताजपोशी, ब्रिटेन के बने नए राजा, परिग्रहण परिषद की बैठक में हुआ एलान

किंग चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया।

03:30 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

किंग चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया।

britain news  किंग चार्ल्स 3 की हुई ताजपोशी  ब्रिटेन के बने नए राजा  परिग्रहण परिषद की बैठक में हुआ एलान
Advertisement
ब्रिटेन की राजनीति में बृहस्तीवार को शोक की लहर उत्पन्न हो गई थी क्योंकि रानी एलिजाबेथ- 2 की 96 वर्ष की अवस्था में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से गद्दी के सम्राट के लिए चाल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया राजा पूर्ण रूप से घोषित कर दिया गया । हालांकि, यह समारोह औपचारिक तौर से टेलिविजन पर पूर्णत प्रसारण किया गया।
Advertisement
ब्रिटेन के नए राजा बने किंग चार्ल्स-3 
चार्ल्स-III बने ब्रिटेन के नए किंग: पहनाया जाएगा 2.23 किलो सोने का मुकुट -  अग्नि आलोक
 मिली जानकारी के मुताबिक  उनकी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है। शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया। किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए। प्रिंस विलियम नये प्रिंस ऑफ वेल्स हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×