Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत-ब्रिटेन संबंधों को लेकर भविष्य की दिशा तय, पहलगाम हमले की ब्रिटेन द्वारा कड़ी निंदा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की…

11:22 AM Jun 07, 2025 IST | Shera Rajput

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की…

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया गया और पहलगाम हमले की निंदा की गई। दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को गहराने पर जोर दिया।

पीएम मोदी और डेविड लैमी की अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की। इस बैठक में आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले तत्वों के खिलाफ निर्णायक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया। लैमी ने भारत की सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करते हुए हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

मुक्त व्यापार और द्विपक्षीय समझौते पर संतोष

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) और दोहरे योगदान समझौते के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच रचनात्मक सहयोग की सराहना की, जिसकी वजह से ये महत्वपूर्ण समझौते संभव हो सके।

रणनीतिक साझेदारी को गहराने पर जोर

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के गहरा होने पर संतोष जताया। उन्होंने प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल के तहत निरंतर सहयोग का स्वागत किया और सुरक्षित व विश्वसनीय नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की क्षमता को रेखांकित किया।

ब्रिटेन की रुचि: व्यापार से लेकर स्वच्छ ऊर्जा तक

विदेश मंत्री लैमी ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने में ब्रिटेन की गहरी रुचि जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि एफटीए दोनों देशों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करेगा।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति को दोहराया।

सोशल मीडिया पर डेविड लैमी की प्रतिक्रिया

‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लैमी ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत में गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते के माध्यम से साझेदारी को गहराते हुए विकास और सुरक्षा के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।

एस. जयशंकर से भी हुई चर्चा

डेविड लैमी ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी व्यापक बातचीत की। जयशंकर ने अपने बयान में दोहराया कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाता है और दुनिया से उम्मीद करता है कि वह ‘बुरा करने वालों’ को कभी पीड़ितों के बराबर न रखे।

दो दिवसीय भारत यात्रा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।

Advertisement
Advertisement
Next Article