W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच हॉटलाइन पर हुई बात, अब नहीं होगा सीमा पर सीजफायर उल्लंघन

NULL

10:56 PM May 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत पाकिस्तान dgmo के बीच हॉटलाइन पर हुई बात  अब नहीं होगा सीमा पर सीजफायर उल्लंघन
Advertisement

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) की मंगलवार को सीमा पर शांति बहाली को लेकर हॉटलाइन पर बातचीत हुई। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सीज़फायर समझौते को जारी रखने और बॉर्डर पर शांति रखने की अपील गई। इस बैठक के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से अपील की गई थी।

दोनों देशों के अधिकारियों ने हॉटलाइन पर बातचीत की। आपको बता दें कि हालिया दिनों में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी की है। जिसमें कई नागरिकों की मौत हुई। पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण बॉर्डर क्षेत्र के पास रह रहे करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है।मंगलवार को दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत पैदा होती है तो अधिकारी हॉटलाइन पर बात । इसके अलावा बॉर्डर फ्लैग मीटिंग की संख्या भी बढ़ाने पर फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान रोज़ाना ही सीज़फायर का उल्लंघन करता रहता है। पाकिस्तान ने मई के महीने में जम्मू, कठुआ, सांबा, नौशेरा जिलों में लगातार गोलीबारी की है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार, शेल दागे गए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर बुधवार मोर्टार से गोले दागने और गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×