Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ब्रिटिश PM नए विवाद में फंसे, स्कॉटलैंड यार्ड ने ‘पार्टीगेट’ ममाले में जांच शुरू की

‘पार्टीगेट’ घोटाले को लेकर विवादों से जूझ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर मंगलवार को एक और नया आरोप लगाया गया।

11:22 PM Jan 25, 2022 IST | Shera Rajput

‘पार्टीगेट’ घोटाले को लेकर विवादों से जूझ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर मंगलवार को एक और नया आरोप लगाया गया।

‘पार्टीगेट’ घोटाले को लेकर विवादों से जूझ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर मंगलवार को एक और नया आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि कोविड प्रसार पर रोकथाम के लिए लागू पहले लॉकडाउन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए उनकी मंगेतर ने जून 2020 में एक ‘सरप्राइज बर्थडे केक पार्टी’ का आयोजन किया था। 
Advertisement
मेट्रोपोलिटन पुलिस मामले की करेगी जांच
आंतरिक कैबिनेट कार्यालय जांच रिपोर्ट के आने से पहले ही इस घोटाले को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। अब यह रिपोर्ट और विलंब से जारी होगी, क्योंकि स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस मामले की जांच करेगी। स्कॉटलैंड यार्ड ने पुष्टि करते हुए कहा कि बोरिस जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित कार्यालय-आवास और अन्य सरकारी कार्यालयों में आयोजित कथित पार्टी से संबंधित संभावित लॉकडाउन उल्लंघन के मामले की जांच की जाएगी। 
मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त डेम क्रेसिडा डिक ने लंदन के मेयर कार्यालय में लंदन असेंबली की पुलिस और अपराध समिति को बताया कि, ‘‘कैबिनेट कार्यालय जांच दल द्वारा प्रदान की गई जानकारी और अधिकारियों द्वारा स्वयं के आकलन के आधार पर मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेट्रोपोलिटन पुलिस अब पिछले दो वर्षों में डाउनिंग स्ट्रीट और व्हाइटहॉल में हुई कई घटनाओं की जांच कर रही है।’’ 
इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित जुर्माना नोटिस जारी किया जाएगा
डिक ने कहा कि जांच करने का मतलब यह नहीं है कि हर मामले में और इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित जुर्माना नोटिस जारी किया जाएगा। डिक ने कहा, ‘‘हम अपनी वर्तमान जांच पर कोई टिप्पणी नहीं देंगे, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि हम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई प्रगति से अवगत कराएंगे।’’ 
ब्रिटेन के पेमास्टर जनरल माइकल एलिस ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस और ग्रे के बीच ‘संपर्क जारी’ है, ग्रे इस बीच अपनी अलग जांच जारी रखेंगे। 
इसके पहले ‘आईटीवी न्यूज’ ने सोमवार रात को बताया कि उस कार्यक्रम में करीब 30 लोग शामिल हुए और ‘हैप्पी बर्थडे’ गीत गाया गया, इसके अलावा लोगों को केक भी परोसा गया। 
डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से बताया गया कि गत 19 जून, 2020 को 56 साल की उम्र पूरी करने वाले जॉनसन उस दिन एक कार्यक्रम में लगभग 10 मिनट के लिए शामिल हुए थे, क्योंकि उनके स्टाफ के लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए थोड़े समय के लिए एकत्र हुए थे। 
ब्रिटेन में कोविड संक्रमण रोकने के लिए कड़ा लॉकडाउन लागू किया गया था
लेकिन उस समय ब्रिटेन में कोविड संक्रमण रोकने के लिए कड़ा लॉकडाउन लागू किया गया था और घर पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में भी दो से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं थी। 
यह कार्यक्रम कथित तौर पर डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट कक्ष में उस दिन स्थानीय समय अनुसार दोपहर दो बजे के थोड़ी देर बाद आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कथित तौर पर उनकी तत्कालीन मंगेतर और अब पत्नी कैरी साइमंड्स ने जॉनसन को चौंकाने के लिए किया था। जॉनसन हटफोर्डशायर स्थित एक स्कूल का दौरा करके लौटे थे। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मी बैठक के बाद कैबिनेट कक्ष में थोड़े समय के लिए एकत्र हुए और हैप्पी बर्थडे बोलकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री वहां 10 मिनट से भी कम समय के लिए रुके।’’ 
‘द आईटीवी’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसी शाम पारिवारिक दोस्तों की मेजबानी प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। हालांकि डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने इसका खंडन करते हुए कहा, ‘‘यह सरासर गलत है, प्रधानमंत्री ने उस शाम नियमों का पालन करते हुए परिवार के थोड़े से सदस्यों की मेजबानी बाहर की थी।’’ 
ब्रिटेन के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का किया बचाव , जबकि बागियों का हमला जारी
ब्रिटेन के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का बचाव किया है, जबकि बागियों का हमला जारी है। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्पस ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन था और उन्हें दिन में केक भेंट किया गया था, जिसकी तस्वीरें समाचारपत्र में हैं। मंत्री ने दोहराया कि इस पर वरिष्ठ नौकरशाह सू ग्रे को फैसला करना है यह उचित था या नहीं। 
ग्रे पार्टीगेट संबंधी आरोपों के मद्देनजर जांच की अगुवाई कर रही हैं। ग्रे की रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत तक आने की संभावना है। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने ताजा खुलासे के मद्देनजर बोरिस जॉनसन से एक बार फिर इस्तीफा देने की मांग की है। स्टार्मर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय अवरोध हैं और उन्हें जाना है।’’
Advertisement
Next Article