हरिद्वार में प्राचीन शिवलिंग को तोड़ा, देवीदेवताओं की मूर्तियों सहित सेवादर को को दी धमकी, नगर पुलिस की भूमिका संदिग्ध
विश्व विख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार में बिरला घाट के पास स्थित टाट वाले बाबा की कुटिया के पास एक प्राचीन मन्दिर को जिसमे शिवलिंग, शेषनाग, देवीदेवताओं की मूर्तियों सहित अन्य पूजा के सामानों को पुलिस संरक्षण में तोड़ने का आरोप लगाते हुए सेवादार रुद्रगिरी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
05:02 AM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): विश्व विख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार में बिरला घाट के पास स्थित टाट वाले बाबा की कुटिया के पास एक प्राचीन मन्दिर को जिसमे शिवलिंग, शेषनाग, देवीदेवताओं की मूर्तियों सहित अन्य पूजा के सामानों को पुलिस संरक्षण में तोड़ने का आरोप लगाते हुए सेवादार रुद्रगिरी ने कोतवाली में तहरीर दी है। रुद्रगिरी ने तहरीर में आरोप लगाया कि टाट वाले बाबा कुटिया समिति के विजय शर्मा, रचना मिश्रा, सुनील जुनेजा, सुरेंद्र वोहरा अपने अज्ञात 15, 20 गुंडों को साथ लेकर दोपहर 2 बजे आये और मंदिर को तहस, नहस कर दिया। मन्दिर का सामान मूर्ति व मुकुट इत्यादि शिवलिंग तोड़ दिए और विरोध करने मारपीट की गयी। इस खबर को सुनते ही आसपास के लोग और जूना अखाड़े के महंत एकत्रित हो गए और ऐसे कृत्यों का विरोध करते हुए आरोपियों की धड़पकड़ करने कर बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शहर में इस घटना की जिसे भी खबर लगी उसने अरोपीं को सख्त सजा दिलाये जाने की मांग की है।
Advertisement