Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाई-बहन ने रचाई शादी, तो गांव वालों ने दी 'तालिबानी सजा'; देखें वीडियो

02:48 PM Jul 12, 2025 IST | Bhawana Rawat

आजकल रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाली आपको बहुत-सी खबरे सुनने को मिल रही होंगी। जिसके कई वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। एक और मामला सामने आया है, ओडिशा में सामाजिक परंपराओं के खिलाफ जाकर एक युवती ने अपनी बुआ के बेटे से शादी रचा ली, जिसकी ऐसी सजा मिली है कि आप भी देख दंग रह जाएंगे। इस शादी से गांववालों में बहुत आक्रोश है। यह शर्मनाक घटना ओडिशा के रायगढ़ जिले में हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंट गया हैं, कुछ लोग गांववालों की दी हुई सजा के खिलाफ हैं, तो कुछ सामाजिक परंपराएं तोड़ने के लिए इस सजा को सही ठहरा रहे हैं। चलिए आप पूरी खबर विस्तार से बताते हैं कि क्या कुछ हुआ।

जोड़े को दी 'तालिबानी सजा'

यह घटना ओडिशा के रायगढ़ जिले के कंजामाझिरा गांव की है, जहां भाई और बहन ने आपस में शादी रचा ली। दरअसल ये दोनों मामा और बुआ के बच्चे है, जो रिश्ते में भाई-बहन हुए। लेकिन इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और इन्होने गांव वालों के नियमों के विरुद्ध जाकर शादी रचा ली। ये दोनों एक ही गोत्र के हैं और आपस में रिश्ते में होने के कारण उनकी शादी नहीं हो सकती थी। गांव वालो की नजरों में ये एक 'अपराध' है, जिसकी सजा देने के लिए गांव वाले नवविवाहित जोड़े को खेतों में ले गए। ये आप वायरल वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह गांव वालों ने जोड़े को हल से बांध दिया है और बैलों की जगह उनसे खेत जुतवाया, हल की लकड़ी को उनके ऊपर लाद रखा है और दो लोगों ने इधर से लड़की और उधर से लड़के को पकड़ा हुआ है और एक आदमी उन्हें पीछे से डंडा मार रहा है। तभी एक अम्मा आती है वो भी डंडे से लड़के को मारने लगती है, लड़का हल को नीचे फेंककर अम्मा से डंडा छीन लेता है। ये देखकर एक आदमी जोर से लड़के को थप्पड़ जड़ता है, सारे गांववाले इस दृश्य को देख रहे होते है।

 

यहां देखें Viral Video:-

मंदिर में किया गया शुद्धिकरण

जानकारी के मुताबिक, इस सजा के बाद जोड़े को मंदिर लेकर जाया जाता है, जहां उनका 'शुद्धिकरण' किया जाता है ताकि 'अपवित्र विवाह' से वह पवित्र हो सकें। इस वीडियो को देखकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस सजा को 'तालिबानी सजा' करार देते हुए व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है और दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है। फ़िलहाल इस घटना पर जांच जारी है।

Also Read: ‘तुम नहीं मिले तो मर जाऊंगी…’, शादी के 15 दिन बाद मजदूर संग भागी दुल्हन

Advertisement
Advertisement
Next Article