IPL2022(GTvsLSG): भाई बना भाई के खेल का दुश्मन तो पुराना दुश्मन बन गया दोस्त
IPL की दो नई टीमें Gujrat Titans और lucknow Super Gaints के बीच सोमवार को उनके IPL के सफर का पहला मैच खेला गया।
11:46 AM Mar 29, 2022 IST | Desk Team
IPL की दो नई टीमें Gujrat Titans और lucknow Super Gaints के बीच सोमवार को उनके IPL के सफर का पहला मैच खेला गया। दोनों नई टीमों की इस जंग में बाज़ी मारी गुजरात टाइटन्स की टीम ने। दिलो की धड़कने बढ़ाने वाले इस मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला, कहीं भाई ने भाई का विकेट लिया तो कहीं दो पुराने दुश्मनों के बीच यारी देखने को मिली।
Advertisement
आपको बता दें हार्दिक पंड्या गुजरात के कप्तान हैं तो वहीं क्रुणाल पंड्या इस बार लखनऊ की तरफ से खेल रहे हैं और जब इन दोनों की टीमें आमने सामने आयी और दोनों भाइयों की भिड़ंत हुई तो जीत क्रुणाल पंड्या की हुई। क्रुणाल ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हार्दिक को 33 के स्कोर पर आउट किया। हालाँकि हार्दिक का विकेट लेने के बाद क्रुणाल ने जश्न नहीं मनाया और चुपचाप अपने मुँह पर हाथ रख लिया।
वहीं इस मैच में क्रुणाल और दीपक हुड्डा की पुरानी दुश्मनी भी दोस्ती में बदलती देखी गयी। दरअसल ये दोनों खिलाडी पहले एक साथ बड़ौदा के लिए खेला करते थे लेकिन हुड्डा ने क्रुणाल की शिकायत करते हुए टीम ही छोड़ दी थी लेकिन अब दोनों को एक कैच पकड़ने के बाद एक दूसरे को गले लगाते देखा गया जिसे देख कर लखनऊ समेत देश भर के क्रिकेट फैंस खुश हैं। वहीं मैच की बात करें तो इस मुकाबले को गुजरात ने 5 विकेट से जीता।
Advertisement