W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाई लोंगोवाल की धर्मपत्नी का सजल आंखों से किया गया अंतिम संस्कार

सिख जगत की प्रसिद्ध शख्सियत शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवल की धर्मपत्नी और बीबी इंद्रजीत कौर प्रधान पिंगलवाड़ा संस्थान की छोटी बहन बीबी अमरपाल कौर जिनकी बीती शाम अचानक मौत हो गई।

12:35 AM May 04, 2020 IST | Shera Rajput

सिख जगत की प्रसिद्ध शख्सियत शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवल की धर्मपत्नी और बीबी इंद्रजीत कौर प्रधान पिंगलवाड़ा संस्थान की छोटी बहन बीबी अमरपाल कौर जिनकी बीती शाम अचानक मौत हो गई।

भाई लोंगोवाल की धर्मपत्नी का सजल आंखों से किया गया अंतिम संस्कार
लुधियाना-लोंगोवाल : सिख जगत की प्रसिद्ध शख्सियत शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवल की धर्मपत्नी और बीबी इंद्रजीत कौर प्रधान पिंगलवाड़ा संस्थान की छोटी बहन बीबी अमरपाल कौर जिनकी बीती शाम अचानक मौत हो गई। उनकी मृत देह का संस्कार आज परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में सजल आंखों के साथ स्थानीय रामबाग में गुरू मर्यादा के मुताबिक के साथ किया गया। भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल के बेटे नवइंद्र सिंह ने अपनी मां की चिता को अगिन दिखाई। बीबी अमृतपाल कौर सेवानिवृत सरकारी अध्यापक थी। वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए है। 
स्मरण रहे कि कोरोना महामारी के कारण कल ही भाई लोंगोवाल ने देश विदेश की संगत और स्नेहियों को अपील की थी कि सिर्फ परिवारिक सदस्य ही अंतिम रस्मों में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर चाहे लोगों का काफी इकटठ होना शुरू हो गया था लेकिन पंजाब पुलिस के अधिकारी डीएसपी सुखविंद्र सिंह व अन्य मुलाजिमों की समझदारी के चलते थाना प्रमुख बलवंत सिंह ने डयूटी के दौरान गांव के चारों तरफ नाकाबंदी करके अंतिम संस्कार में सिर्फ परिवारिक सदस्यों को ही जाने की इजाजत दी। अंतिम संस्कार के बाद गुरूद्वारा शहीद मनी सिंह जी के जन्म स्थान कब्बेवाल साहिब में पाठ के उपरांत अरदास की गई। इलाका विधायक व अन्य सियासी शख्सियतों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाई लोंगोवाल से गहरा दुख प्रकट किया।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×