भाईयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
NULL
गोहाना: सदर थाना के अन्र्तगत गांव रिवाड़ा में पंचायती जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण दो चचेरे भाइयों के बीच वीरवार को इतना झगड़ा बढ़ गया कि एक दुसरे पर ईंटों से हमला बोल दिया जिससे एक बुर्ज़ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना के एसएचओ सेठी सिंह दल बल संग पहूंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया और महिला मेडिकल कालेज खांनपुर में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में पंचायती जमीन को लेकर गत एक दशक से कर्म सिंह और जयभगवान जो कि आपस में चचेरे भाई हैं का आपसी विवाद चल रहा था। मामले की शिकायत पुलिस में भी दी गई थी। कई दिन पहले भी कहा सुनी हुई थी जिससे ग्रामीणों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कर दिया था। तथा आज दोनों पक्षों को थाने में बुला भी रखा था। वीरवार को जयभगवान अपने बेटे जसबीर और जगदीश को लेकर कर्म सिंह के घर पहूंच गया उस समय कर्म सिंह अपने प्लाट की और पशुओं को चारा डालने जा रहा था।
तीनों बाप बेटों ने कर्म सिंह पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने आया कर्म सिंह का बेटे कृष्ण को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया पास पड़ी ईंट भी कर्म सिंह की छाती पर दे मारी जिससे कर्म सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। कर्म सिंह को गंभीर हालत में भक्त फूल सिंह महिला मेडिकल कालेज ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्ण की शिकायत के आधापर पुलिस ने जयबीर, विकास और सुनील पुत्र जयभगवान तथा अशोक पुत्र जसबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जल्द गिरफ्तार होगें आरोपी: राजीव देशवाल इस बारे में डीएसपी राजीव देशवाल ने बताया कि बुर्जग की मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा जल्द ही उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा। 21 जी 2 में मेडिकल कालेज में शव के इंतजार में खड़े परिजन। 21 जी 3 में बीच बचाव करने आया मृतक का बेटा अपनी चोट के निशान दिखाते हुए।