Blueprint Wellness Company बंद करने की सोच रहे Bryan Johnson
दुनिया भर में anti-ageing के लिए मशहूर biotech entrepreneur expert Bryan Johnson ने हाल ही में अपने wellness brand Blueprint को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वह या तो Blueprint बंद कर सकते हैं या इसे बेच सकते हैं। Bryan Johnson ने Wired को दिए इंटरव्यू में कहा, “Honestly, I am so close to either shutting it down or selling it.” उन्होंने इस बिजनेस को “pain-in-the-ass company” बताया है।
Weekly nightmares might predict premature death and speed up aging.
A study found that weekly nightmares made people 3x more likely to die prematurely (before the age of 75).
Here’s what they found and how to prevent premature death by nightmares. 🧵 pic.twitter.com/fI7TbGysO6
— Bryan Johnson (@bryan_johnson) July 21, 2025
₹17 करोड़ सालाना खर्चः Bryan Johnson
Bryan Johnson का Project Blueprint दुनिया भर में चर्चा में है क्योंकि वह हर साल इस पर करीब 2 million dollars यानी लगभग ₹17 करोड़ खर्च करते हैं। वह एक खास तरह का Daily Routine फॉलो करते हैं, जिसमें अलग-अलग anti-ageing supplements, medical tests और strict diet शामिल है। Blueprint नाम की उनकी company लोगों को wellness products बेचती है। इनमें ₹4,700 का “longevity mix” drink और ₹3,600 का mushroom-based coffee alternative “Super Shrooms” काफी फेमस है।
Philosophy और Business के बीच Confusion
Bryan Johnson के मुताबिक, उनका Blueprint Business उनकी philosophy और विचारधारा को लोगों की नजरों में कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा, “People see the business and give me less credibility on the philosophy side. I will not make that trade-off.” Johnson का मानना है कि वह सिर्फ लोगों की मदद के लिए supplements और wellness products लेकर आए थे लेकिन अब यह उनका मकसद नहीं रह गया है।
Don’t Die Religion पर Focus करना चाहते हैं
Bryan Johnson ने कुछ महीने पहले social media platform X (पूर्व Twitter) पर अपनी नई philosophy “Don’t Die” को एक religion के तौर पर पेश किया था। अब वह अपना सारा ध्यान इसी पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका main purpose अब human life को लंबा करना और लोगों को “immortality” के करीब लाना है। Bryan Johnson अपने followers को “Don’t Die Tribe” के नाम से बुलाते हैं और उनका vision है कि भविष्य में इंसान biological ageing को रोक सके।
Blueprint की हालत भी खराब
New York Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, Bryan Johnson की Blueprint Company financial troubles से जूझ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Blueprint हर महीने करीब $1 million (लगभग ₹8.3 करोड़) का नुकसान झेल रही है और अभी तक break-even point नहीं छू पाई है। इंटरनल डॉक्यूमेंट्स और स्टाफ इंटरव्यू में यह खुलासा हुआ कि कंपनी की financial health ठीक नहीं है। Bryan Johnson ने भले ही इस रिपोर्ट के दूसरे हिस्सों पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने financial losses पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Bryan Johnson का Future Plan
Bryan Johnson ने साफ कहा है कि उन्हें पैसे की कोई जरूरत नहीं है और Blueprint उनके लिए “pain-in-the-ass” बन गया है। वह इस time अपने धार्मिक विचारों पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। उनके अनुसार, वह अपना समय उस काम में लगाना चाहते हैं जिससे दुनिया में longevity को लेकर awareness बढ़े। साथ ही वह चाहते हैं कि लोग उन्हें सिर्फ एक businessman नहीं, बल्कि एक “longevity philosopher” के तौर पर जाने।
ये भी पढ़ें- ड्रोन तकनीक से सोलर क्रांति: चीन बदल रहा है दुर्गम पहाड़ों को ऊर्जा केंद्रों में
दुनिया में सबसे ज्यादा सोलर पावर उत्पादन करने वाला देश चीन अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर अग्रसर है। नवीनतम तकनीकों के सहारे अब वह पहाड़ों, रेगिस्तानों और अन्य दुर्गम इलाकों को भी नवीकरणीय ऊर्जा के प्रमुख स्रोतों में तब्दील कर रहा है। इस मिशन में सबसे अहम भूमिका निभा रही है ड्रोन तकनीक। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, चीन के शांक्सी प्रांत में बड़े पैमाने पर ड्रोन के माध्यम से सोलर पैनलों की इंस्टॉलेशन की जा रही है। यह अभियान देश के उस राष्ट्रीय ऊर्जा मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत चीन 2030 तक अपनी कुल ऊर्जा का 35% हिस्सा नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है।
ड्रोन से पहाड़ों में इंस्टॉलेशन अब आसान आगे पढ़ें...