For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएसएफ बॉर्डरमेन मैराथन 2025: 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई

स्वस्थ भारत के निर्माण की ओर बीएसएफ का कदम, महिलाओं को मिला मुफ्त पंजीकरण

06:28 AM Feb 23, 2025 IST | Darshna Khudania

स्वस्थ भारत के निर्माण की ओर बीएसएफ का कदम, महिलाओं को मिला मुफ्त पंजीकरण

बीएसएफ बॉर्डरमेन मैराथन 2025  5000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को अमृतसर में ‘बॉर्डरमेन मैराथन 2025’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया। अमृतसर के गोल्डन गेट से दौड़ शुरू हुई। “हैंड इन हैंड विद बॉर्डर पॉपुलेशन ” थीम पर आधारित इस खेल आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को सशक्त बनाना और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाना है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बीएसएफ की एक बड़ी पहल है, जो देश के युवाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी। यह मैराथन न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि सीमावर्ती युवाओं को सशक्त बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 से आरंभ हुई यह वार्षिक मैराथन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। ऐसे में इस वर्ष भी यह अपनी भव्यता और लोकप्रियता के साथ और भी विशाल रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस मैराथन में 5,200 से अधिक धावक भाग ले रहे हैं, जिनमें भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पेशेवर एथलीट भी शामिल हैं। साल 2022 में शुरू हुई यह वार्षिक मैराथन हर वर्ष अपनी सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है। पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों के युवाओं की बढ़ती भागीदारी इस मैराथन की सफलता और महत्व को और भी मजबूत बनाती है।

दलजीत सिंह चौधरी ने आगे कहा कि इस वर्ष विशेष रूप से महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बीएसएफ ने सभी श्रेणियों में महिलाओं के लिए निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है, जिससे उनकी भागीदारी को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। यह मैराथन गोल्डन गेट, अमृतसर से जेसीपी अटारी तक के खूबसूरत और ऐतिहासिक मार्ग पर आयोजित की गई है। इसमें विभिन्न आयु वर्गों (पुरुष और महिला, 40 वर्ष से कम व अधिक) के प्रतिभागी शामिल हैं, जिसमें प्रथम आने वाले विजेताओं को 1.5 लाख (फुल मैराथन), 75,000 (हाफ मैराथन) और 40,000 (10 किमी दौड़) की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस मैराथन में तीन प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं: फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़, जो न केवल अनुभवी एथलीटों के लिए, बल्कि शौकिया धावकों के लिए भी एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह फिटनेस, खेल भावना और राष्ट्रप्रेम का उत्सव है। यह ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के उद्देश्यों को भी सशक्त करता है, जो युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में मोड़ने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×