टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

BSF ने सेक्टर ममदोट की सरहद पर पकड़ी करोड़ों की हेरोइन

पंजाब के सीमावर्ती इलाके ममदोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 29 बटालियन के अंतर्गत आती चॅक मॅबो के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने 4 पेकेट हेरोइन

07:16 PM Feb 23, 2019 IST | Desk Team

पंजाब के सीमावर्ती इलाके ममदोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 29 बटालियन के अंतर्गत आती चॅक मॅबो के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने 4 पेकेट हेरोइन

लुधियाना-ममदोट : पंजाब के सीमावर्ती इलाके ममदोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 29 बटालियन के अंतर्गत आती चॅक मॅबो के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने 4 पेकेट हेरोइन बरामद की है।

Advertisement

जिसका वजन 1 किलो 600 ग्राम के करीब बताया गया है।  बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत लगभग 8 करोड़ है।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद ’ का नारा लगाने वाले कश्मीरी युवक ने धुनाई के बाद थामा तिरंगा- बोला, ‘भारत जिंदाबाद ’

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 बटालियन के कमांडट सोनम शेरिंग ने बताया कि बीती रात बीएसएफ के चेकपोस्ट मबो पर लगे नाके के दौरान तैनात जवानों ने कंटीली तार के पार पाकिस्तान की तरफ सरहद के नदजीक तस्करों की गतिविधियां महसूस की, जिसको लेकर सरहद पर पूरी मुस्तैदी के साथ सख्त पहरा दे रही बीएसएफ ने सुबह जब सर्च अभियान चलाया तो 4 पैकेट हेरोइन बरामद हुई, जिसको बीएसएफ ने तुरंत अपने कब्जे में लिया।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article