BSF ने PAK के मंसूबे को किया नाकाम ,सीमा के निकट ड्रोन को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
01:54 AM Oct 17, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक ‘क्वाड-कॉप्टर’ ड्रोन को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
इस सीमा पर पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि 12 किलो वजन वाले ड्रोन में चार ‘प्रोपेलर’ थे। बीएसएफ की 22वीं बटालियन के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में रानिया सीमा चौकी के पास रात करीब सवा नौ बजे ड्रोन को गोली चलाकर मार गिराया।
Advertisement
ड्रोन से कुछ सामान भेजा जा रहा था, जिसे बरामद कर लिया गया है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई ऐसी ही एक घटना में बीएसएफ ने एक बड़े (क्वाड कॉप्टर) पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

Join Channel