For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांबा में BSF पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव , अधिकारियों ने दी जानकारी

शहीदों की याद में पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव

12:45 PM May 27, 2025 IST | Neha Singh

शहीदों की याद में पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव

सांबा में bsf पोस्ट का नाम  सिंदूर  रखने का प्रस्ताव   अधिकारियों ने दी जानकारी

बीएसएफ अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला कर्मियों ने अग्रिम पोस्ट पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी। पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाक आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को नष्ट कर दिया। शहीदों की याद में पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव दिया गया है।

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के अधिकारियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीएसएफ के आईजी जम्मू शशांक आनंद ने कहा, “हमें आतंकियों के अपने लॉन्चपैड और कैंपों में लौटने और एलओसी और आईबी पर संभावित घुसपैठ के बारे में कई इनपुट मिल रहे हैं। सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा।” ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बीएसएफ के आईजी जम्मू शशांक आनंद ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की महिला कर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी पोस्ट पर लड़ाई लड़ी। हमारी बहादुर महिला कर्मियों, सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी ने अग्रिम पोस्ट की कमान संभाली, कांस्टेबल मंजीत कौर, कांस्टेबल मलकीत कौर, कांस्टेबल ज्योति, कांस्टेबल संपा और कांस्टेबल स्वप्ना और अन्य ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अग्रिम चौकियों पर लड़ाई लड़ी।”

पोस्ट का नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ चौकियों पर ड्रोन हमले और गोलाबारी में हमने बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कांस्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार को खो दिया। हम अपने दो पोस्ट का नाम अपने खोए हुए कर्मियों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखते हैं और एक पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव रखते हैं।”

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया

इसके अलावा बीएसएफ डीआईजी चित्रा पाल ने कहा, ”9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई पोस्ट को निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियारों और मोर्टार से हमारी पोस्ट को निशाना बनाना शुरू किया। उन्होंने हमारे एक गांव अब्दुलियान को भी निशाना बनाया। हमारे बीएसएफ जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। जब उन्होंने फायरिंग कम की तो उन्होंने ड्रोन की गतिविधियां बढ़ा दीं। जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को निशाना बनाया और उसे नष्ट कर दिया।”

पाक लॉन्च पैड तबाह किए

बीएसएफ डीआईजी वरिंदर दत्ता ने कहा, हमारे द्वारा किए गए हमले में कई आतंकी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं। आईजी बीएसएफ जम्मू शशांक आनंद ने कहा, ”9 मई को पाकिस्तान ने अखनूर के पास के इलाकों में बिना उकसावे के फायरिंग की। 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सीमा पर भारी फायरिंग की। बीएसएफ ने योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के लूनी आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया।”

‘पड़ोसी चैन से रहे और हमें रहने दे वरना…’, PM मोदी ने पाकिस्तान को चेताया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×