बीएसएफ ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में एक सीमा चौकी के पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
02:26 AM Mar 28, 2022 IST | Desk Team
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में एक सीमा चौकी के पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये आकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने तड़के सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे कुछ संदिग्ध हरकत देखी, जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को चुनौती दी।
Advertisement
क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया
अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, घुसपैठिए अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में तलाशी अभियान चलाया गया, जिस दौरान हेरोइन बरामद की गई। आपको बता दे कि फिरोजपुर पाकिस्तान सीमा से लगा हुआ हैं , पाकिस्तान अपनी गलता हरकत इसी रास्ते से करना चाहता हैं । पीएम नरेंद्र मोदी को भी इसी रास्ते में रोका गया था । जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया था । लेकिन कई बार पाक की विस्फोटक साम्रगी भरी वस्तुए मिलती रहती हैं ।
Advertisement