जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF को ड्रोन रोधी प्रणाली से लैस किया जाएगा
जम्मू कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली करने वाले बीएसएफ के जवानों को ड्रोन रोधी प्रणाली से लैस किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
03:22 PM Jan 28, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
जम्मू कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली करने वाले बीएसएफ के जवानों को ड्रोन रोधी प्रणाली से लैस किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले अरनिया सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया था।
Advertisement
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ हम इस पर काम कर रहे हैं।” अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार रात को सतर्क बीएसएफ के जवानों ने जम्मू ज़िले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया में पाकिस्तान के कैमरा रहित एक ड्रोन को मार गिराया था।
अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-सांबा-कठुआ पट्टी पर जल्द ही ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई जाएगी, ताकि भविष्य में पाकिस्तान के ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।
एक अधिकारी ने बताया, “ इसे (ड्रोन रोधी प्रणाली) शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।” उन्होंने कहा कि जम्मू सीमा पर शुरुआत में अभियान वाले क्षेत्र में पांच से छह प्रणालियां तैनात की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि बल अपने जवानों को इन प्रणालियों के संचालन का प्रशिक्षण दे रहा है।
Advertisement

Join Channel