For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाक रेंजर घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ को एक बड़ी सफलता हाथ…

09:11 AM May 03, 2025 IST | Shera Rajput

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ को एक बड़ी सफलता हाथ…

भारत पाक तनाव के बीच bsf को मिली बड़ी कामयाबी  पाक रेंजर घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

रायसिंहनगर सेक्टर में बीएसएफ की सतर्कता से नाकाम हुई घुसपैठ की कोशिश

रायसिंहनगर सेक्टर के पास बीएसएफ जवानों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसते हुए धर दबोचा। इस कार्रवाई से सीमा सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता का प्रमाण मिला है।

सीमा पार कर रहे पाकिस्तानी रेंजर को जवानों ने धर दबोचा, पूछताछ जारी

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवान गश्त पर थे, तभी उन्होंने सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। पकड़े गए रेंजर से पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि उसकी मंशा जासूसी थी या कोई और साजिश।

कड़ी सुरक्षा और गश्त बढ़ाने के निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

इस घटना के बाद श्रीगंगानगर समेत आसपास के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

घटना के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क, सीमा पर निगरानी और कड़ी

बीएसएफ ने गश्त बढ़ाने और अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं, जबकि खुफिया एजेंसियां भी मामले पर करीबी नजर रख रही हैं।

हालिया आतंकी हमले के बाद सीमा पर बढ़ा तनाव, भारत की चौकसी तेज

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव चरम पर है। ऐसे में यह घुसपैठ सीमा पर तनाव को और भड़का सकती है।

भारतीय जवान की हिरासत और पाक रेंजर की घुसपैठ ने बढ़ाई सीमा पर हलचल

गौरतलब है कि इसी बीच एक भारतीय बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया था और अब वह पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है। बीएसएफ ने उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान से कई बार बातचीत की है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।

बीएसएफ डीआईजी बोले- ‘हर नापाक हरकत पर रहेगी हमारी कड़ी नजर’

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने हाल ही में पहलगाम हमले को लेकर कहा था, “हमारी पहली जिम्मेदारी देश की सीमाओं की सुरक्षा है। बीएसएफ हर परिस्थिति में सतर्क है और कोई भी नापाक मंसूबा हमारे जवानों की नजरों से नहीं बच सकता।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×