For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 साल में दूसरी बार मुनाफे में BSNL: 280 करोड़ का नेट प्रॉफिट

BSNL की वित्तीय सफलता: 18 साल में दूसरा मुनाफा

01:18 AM May 28, 2025 IST | Aishwarya Raj

BSNL की वित्तीय सफलता: 18 साल में दूसरा मुनाफा

18 साल में दूसरी बार मुनाफे में bsnl  280 करोड़ का नेट प्रॉफिट

बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 849 करोड़ रुपए के घाटे के बाद एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह 18 साल में दूसरी बार है जब कंपनी ने किसी तिमाही में लाभ अर्जित किया है।

भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। यूनियन टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 2007 के बाद 18 साल में यह दूसरी बार है जब कंपनी किसी तिमाही में मुनाफे में रही है। इससे पहले तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में भी BSNL को 262 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। ये लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी मुनाफे में रही है, जो बीएसएनएल के पुनरुत्थान का बड़ा संकेत है।

वर्षभर में घाटा घटा, राजस्व में बढ़ोतरी

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो BSNL का नेट लॉस घटकर ₹2,247 करोड़ रह गया है, जबकि पिछले वर्ष यानी 2023-24 में यह घाटा ₹5,370 करोड़ था। यह संकेत है कि कंपनी अपने वित्तीय प्रदर्शन को धीरे-धीरे सुधार रही है। वहीं ऑपरेशन से कंपनी की कमाई में भी 7.8% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹20,841 करोड़ पर पहुंच गई। बीते वर्ष यह आंकड़ा ₹19,330 करोड़ था। सिंधिया ने इसे सरकारी मदद, प्रोफेशनल मैनेजमेंट और लागत नियंत्रण का नतीजा बताया।

मोबिलिटी और फाइबर सेगमेंट में भी तेजी, एंटरप्राइज टॉपलाइन मजबूत

BSNL का मोबिलिटी रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹7,499 करोड़ पहुंच गया है। साथ ही, फाइबर-टू-द-होम (FTTH) से होने वाली आय 10% बढ़कर ₹2,923 करोड़ रही। एंटरप्राइज सेगमेंट, जिसमें लीज्ड लाइन सेवाएं भी शामिल हैं, 3.5% बढ़कर ₹4,096 करोड़ हो गया है। टोटल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में लगभग 10% बढ़कर ₹23,400 करोड़ तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक रेवेन्यू आंकड़ा है।

BSNL शुरू करेगा 5G सर्विस

प्रोफेशनल मैनेजमेंट और सरकारी सहयोग से ग्रोथ

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि कंपनी को पुनर्जीवित करने का अभियान अब परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि कॉस्ट कंट्रोल, 4G/5G डिप्लॉयमेंट और बॉटम-टॉप लाइन पर निरंतर ध्यान ने इस ग्रोथ को संभव बनाया है। उनका कहना है कि BSNL का लक्ष्य हर भारतीय को सस्ती और हाई-क्वालिटी कनेक्टिविटी देना है और कंपनी इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×