Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'₹251 के रिचार्ज पर Unlimited calls और 100GB डेटा फ्री...' चिल्ड्रन डे पर BSNL ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया ये स्पेशल प्लान

06:56 PM Nov 15, 2025 IST | Amit Kumar
BSNL Student Special Plan (credit S-M)

BSNL Student Special Plan: चिल्ड्रन डे के अवसर पर BSNLने छात्रों के लिए एक खास और बजट–फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी ने एक्स पर एक छोटा वीडियो टीजर जारी करते हुए इस ऑफर की जानकारी शेयर की। बीएसएनएल ने बताया कि यह एक लिमिटेड पीरियड प्लान है, जिसे केवल तय समय सीमा के भीतर ही खरीदा जा सकेगा। इस नए ऑफर की कीमत 251 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं इस प्लान में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

BSNL Student Special Plan: 251 रुपये वाला नया छात्रों के लिए खास प्लान

बीएसएनएल ने स्टूडेंट्स के लिए 251 रुपये का एक विशेष प्रीपेड पैक लाया है। यह प्लान खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट चाहते हैं।

BSNL Plan Benefits: वैलिडिटी और बेनिफिट्स

इस प्लान की खास बात यह है कि इसकी डेली कोस्ट केवल लगभग 8.96 रुपये पड़ती है, जो स्टूडेंट्स के लिए काफी सस्ता ऑप्शन है। बीएसएनएल ने कहा है कि यह ऑफर 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक ही उपलब्ध रहेगा।

Advertisement
BSNL Student Special Plan (credit S-M)

BSNL Cheapest Plan: क्यों खास है यह प्लान?

आज के समय में छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई, वीडियो लेक्चर, प्रोजेक्ट वर्क और सोशल मीडिया के लिए अच्छे डेटा पैक की जरूरत बढ़ गई है। ऐसे में कम कीमत में 100GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलना स्टूडेंट्स के लिए निश्चित रूप से फायदेमंद है। इसके अलावा, दैनिक SMS की सुविधा भी छात्रों को OTP और अन्य आवश्यक मैसेज के लिए सहूलियत देती है।

225 रुपये वाला सिल्वर जुबली स्पेशल प्लान 

251 रुपये वाले प्लान के लॉन्च से पहले, बीएसएनएल ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली स्पेशल प्लान भी पेश किया था। इसकी कीमत 225 रुपये रखी गई थी।

 इस प्लान में मिलने वाले फायदे

यह प्लान उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हुआ, जिन्हें रोजाना अधिक डेटा की जरूरत होती है। 30 दिन की वैधता के साथ यह एक बेहतरीन ऑफर साबित हुआ।

BSNL Student Special Plan (credit S-M)

कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है?

यदि आप छात्र हैं, आपके लिए कम दाम में ज्यादा कुल डेटा चाहिए, तो 251 रुपये वाला प्लान एक अच्छा ऑप्शन है। यदि आपको हर दिन ज्यादा डेटा चाहिए, तो 225 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि इसमें रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। दोनों प्लान किफायती हैं और BSNL यूजर्स को अच्छी सुविधा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘1 रिचार्ज पर चलेंगी 3 SIM, ढेरों फ्री सब्सक्रिप्शन…’, JIO ने 449 रुपए में लॉन्च किया अपना नया Family Plan

Advertisement
Next Article