Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BSNL जनवरी में केरल से शुरू करेगी 4जी सेवा

NULL

09:40 PM Dec 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अगले महीने केरल से 4जी सेवाओं की शुरुआत करेगी। इसके बाद कंपनी ओडिशा का रुख करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीएसएनएल को उम्मीद है कि 4जी सेवा पेश करने से मोबाइल ग्राहकों को तेज गति से डेटा का आनंद मिलेगा और यह उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

बीएसएनएल के अनुसार केरल से 4जी सेवा शुरू करने जा रहे हैं। यह 4जी एलटीई पर उनका पहला सर्किल है। वह शुरू में उन क्षेत्रों पर ध्यान देंगे जहां पर 3जी कवरेज कमजोर है। निजी कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन और जियो से मुकाबला कर रही सरकारी कंपनी ने 4जी सेवाओं की शुरुआत से पहले 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की मांग की है। लेकिन लेकिन देश के बाकी हिस्सों में 4 जी सेवा का विस्तार करने के लिए बीएसएनएल को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की आवश्यकता होगी। बीएसएनएल के दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देशभर में 10 करोड़ मोबाइल ग्राहक है, उसे मार्च 2018 तक 10,000 4जी मोबाइल टॉवर शुरू होने की उम्मीद है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article