Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

BSP पार्टी से निकाले जाने पर इमरान मसूद ने दी पहली प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाहट अब बढ़ने लगी है , हालंकि लोकसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन सरगर्मिया शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल ने अपनी अंदरूनी कलह को समाप्त करना शुरू कर दिया।

07:14 PM Aug 29, 2023 IST | Deepak Kumar

उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाहट अब बढ़ने लगी है , हालंकि लोकसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन सरगर्मिया शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल ने अपनी अंदरूनी कलह को समाप्त करना शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाहट अब बढ़ने लगी है , हालंकि लोकसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन सरगर्मिया शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल ने अपनी अंदरूनी कलह को समाप्त करना शुरू कर दिया।  बहुजन समाज पार्टी ने अनुशाहसनहीनता के आरोप में पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी से निकल दिया है।  पार्टी से निकाले जाने के बाद मसूद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।  मसूद ने पहले मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि मायावती ने जो आशीर्वाद दिया था, उसके वजन को समझते हुए बहुत ईमानदारी से काम किया।  
Advertisement
मैं 5 करोड़ रुपये सहारनपुर से जमा करके नहीं दे सकता 
इमरान मसूद ने आगे कहा, “मैं जहां भी रहा काम बहुत ईमानदारी से किया. मैंने बसपा के उत्थान के लिए काम किया. बसपा को वोट भी मिले।  वोटों में इसका अंतर दिखा भी रहा था।   उसके बाद भी अगर लगता है कि मैंने कुछ गलत किया तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं.” मसूद ने कहा, “मेरी इतनी औकात नहीं है कि मैं 5 करोड़ रुपये सहारनपुर से जमा करके पार्टी को दे सकूं, अगर ये मेरा गुनाह है तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।   मैं छोटा सा काश्तकार हूं, मैं कोई उद्योगपति नहीं हूं, मेरे पास लोग हैं, वोट हैं लेकिन मेरे पास नोट नहीं है।  जनता मुझे पैसा देती और चुनाव लड़ाती है. मैंने यही बात बहनजी से कही थी कि मेरे पास पैसे नहीं हैं।  
लोकसभा चुनाव में पता चलेगा बसपा को 
यूपी नगर निकाय चुनाव में सहारनपुर मेयर की टिकट अपने परिवार के सदस्य को देने और फिर लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए पार्टी पर दबाव बनाने के आरोप को लेकर मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा।   उन्होंने कहा, “मैंने चुनाव लड़ाया तो बसपा को 8000 वोट सहारनपुर में मिले थे, अब डेढ़ लाख मिले हैं।  ये सवाल मुझसे क्यों पूछा जा रहा है, सवाल तो बसपा से पूछा जाना चाहिए कि डेढ़ लाख वोट लाने वाले को पार्टी से क्यों निकाला जा रहा है. आप जीतते हुए उम्मीदवार को क्यों निकाल रहे हो।  
इंडिया गठबंधन में बसपा नहीं गई तो जीरो पर बहनजी आउट 
मसूद ने कहा कि जो लोकसभा चुनाव लड़ेगा वो बसपा के भरोसे तो लड़ नहीं रहा. मैं लोकसभा चुनाव तो लड़ूंगा।   मेरे पास अपना सेटअप है।   मैं जहां-जहां गया हूं, वोट उसी तरफ ट्रांसफर होता चला गया है।   उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में बसपा नहीं गई तो जीरो पर बहनजी आउट होंगी।   उन्होंने अंत में कहा कि बसपा के जिस भी कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया, ऐसा नहीं हुआ कि मैं नहीं गया।  
Advertisement
Next Article