टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बसपा द्वारा फिल्लौर में चौधरी संतोख सिंह की रिहायश का घेराव

पंजाब के मालवा और दोआबा के मध्य सतलुज दरिया के पास बसे फिल्लौर स्थित कस्बा अपरा में बसपा कार्यकर्ता राम स्वरूप के कातिलों को पकड़वाने की मांग को लेकर बसपा

07:07 PM Oct 03, 2018 IST | Desk Team

पंजाब के मालवा और दोआबा के मध्य सतलुज दरिया के पास बसे फिल्लौर स्थित कस्बा अपरा में बसपा कार्यकर्ता राम स्वरूप के कातिलों को पकड़वाने की मांग को लेकर बसपा

लुधियाना-फिल्लौर : पंजाब के मालवा और दोआबा के मध्य सतलुज दरिया के पास बसे फिल्लौर स्थित कस्बा अपरा में बसपा कार्यकर्ता राम स्वरूप के कातिलों को पकड़वाने की मांग को लेकर बसपा द्वारा मृतक राम स्वरूप के पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ फिल्लौर में चौधरी संतोख सिंह की रिहायशी स्थल का घेराव करके चौधरी परिवार पर दोषियों को शह देने के आरोप लगाए है। धरने के दौरान पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

5 दिन पश्चात कातिलों को पुलिस ने काबू नहीं किया। इसी रोष में मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने तब तक अंतिम संस्कार ना किए जाने की बात कही है। भारी संख्या में इलाके के सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर रोष प्रदर्शन करते हुए कातिलों को गिरफतार किए जाने की मांग की। अपरा में साइकिल रिपेयर की दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे बसपा वर्कर राम स्वरूप का 25 सितंबर को कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद मुख्य मुलजिम सर्वजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कत्ल की जिम्मेदारी ली।

मोगा पार्सल विस्फोट आतंकवाद से कोई संंबंध नहीं : DGP अरोड़ा

पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की, परंतु मुख्य कातिल को गिरफतार नहीं किया। मुख्य मुलजिम सर्वजीत सिंह ने जब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की तो उसकी गर्दन में कांग्रेस के निशान वाला पटका डला हुआ था, अब परिवार का आरोप है कि पुलिस दबाव में आकर इसकेा गिरफतार नहीं कर रही। पारिवारिक सदस्यों ने सर्वजीत को सख्त सजा देने की मांग की।

इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को मांग पत्र भी सौंपा गया। दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि एक मुलजिम को गिरफतार कर लिया गया है और मुख्य मुलजिम को पुलिस गिरफतार कर लेंगी। जालंधर देहात के एसपी बलकार सिंह ने किसी भी सियासी दबाव से स्पष्ट इंकार किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article