Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बसपा सुप्रीमो का गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव पर तंज, कहा- हार के लिए अब कौन सा नया बहाना बनाएगी सपा

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों पराजित हुई समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी।

01:35 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों पराजित हुई समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाथों पराजित हुई समाजवादी पार्टी (SP) पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी।
Advertisement
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बसपा जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?’’
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘‘अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।’’
बसपा ने नहीं उतारा था उम्मीदवार
गौरतलब है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में रविवार को बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरि ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34 हजार से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया। बसपा ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। यह सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी।
Advertisement
Next Article