Budget 2020: सोशल मीडिया पर बजट आते ही यूजर्स ने बनाए Memes
बीते शनिवार को संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया। कई बड़ी घोषणाएं इस बजट में की गईं। व्यापक बदलाव आयकर ढांचे में किए गए हैं साथ ही नए स्लैब
10:50 AM Feb 02, 2020 IST | Desk Team
बीते शनिवार को संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया। कई बड़ी घोषणाएं इस बजट में की गईं। व्यापक बदलाव आयकर ढांचे में किए गए हैं साथ ही नए स्लैब भी बनाए गए हैं। करदाता टैक्स का भुगतान इन नए स्लैब के तहत करेंगे। छूट और कटौतियां जो पूर्व नियमों के तहत मिलते थे उन्हें खत्म कर दिया गया है।
शिक्षा बजट में सरकार ने 99,300 करोड़ रुपए दिए हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ बजट 2020-21 के आते ही आ गई है। एक से बढ़कर एक मीम्स यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं। लोग बजट को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
CA बजट के आने के बाद
Advertisement
कॉमर्स स्टूडेंट बजट देखते हुए
लोग इंतजार करते हुए टैक्स कटौती का
मिडिल क्लास कोशिश करता हुआ बजट 2020 को समझने की
मिडिल क्लास फायदे ढूंढता बजट में
कोशिश बजट को समझने की
गुणा-भाग करते-करते दिमाग ही पिघल गया
बाजी मार ली
मीम से बजट को जो लोग समझते हैं
Advertisement