Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Budget 2022 : क्रिप्टो करेंसी को लेकर बड़ा फैसला, इन्वेस्टर्स को देना होगा 30 प्रतिशत Tax

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2022-23 से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा, डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में रेग्युलेटर डिजिटल करेंसी लाने का रास्ता भी साफ हो गया।

01:32 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2022-23 से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा, डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में रेग्युलेटर डिजिटल करेंसी लाने का रास्ता भी साफ हो गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में बजट 2022 पेश किया। वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा, डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा।
Advertisement
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2022-23 में केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) का लगभग 4.1 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने कहा अब वर्चुअल करेंसी पर बड़ा टैक्स लगेगा। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा और घाटा होने पर भी टैक्स लागू होगा।

बजट 2022 : वित्त मंत्री ने रेल यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि ‘वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा। ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी, आरबीआई 2022-23 से इसे जारी करेगा।’ उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा। डिजिटल करेंसी लाने के ऐलान से बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में जोखिम वाले निवेश की जगह नए सुरक्षित निवेश का विकल्प पेश हो गया है। 
Advertisement
Next Article