टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जनता को निराश करने वाला है बजट : सदानंद सिंह

श्री सिंह ने कहा कि यह बजट रेलवे, एलआईसी, एडीबीआई और अन्य सरकारी विभाग/कंपनियों के प्राइवेटाईजेशन को बढ़ावा देने वाला है |

05:11 PM Feb 01, 2020 IST | Desk Team

श्री सिंह ने कहा कि यह बजट रेलवे, एलआईसी, एडीबीआई और अन्य सरकारी विभाग/कंपनियों के प्राइवेटाईजेशन को बढ़ावा देने वाला है |

पटना :  बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री सदानंद सिंह ने कहा कि संसद में पेश केन्द्रीय बजट जनता को निराश करने वाला है | आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है | लेकिन बजट में नये रोजगार की कोई बात नहीं की गई | जो विकास दर वर्त्तमान में 5 फीसद से भी कम होने की संभावना है; उसे अगले वित्त वर्ष में 10% करने की बात हकीकत से हटकर दिवास्वप्न जैसा है | इस बजट से बाजार में भी निराशा हुई है | इसलिये शेयर मार्केट में भी बड़ी गिरावट दर्ज किया गया है | 
श्री सिंह ने कहा कि यह बजट किसानों, नौजवानों, कारोबारियों, छोटे-मझोले उद्यमियों, आम लोगों की अपेक्षाओं पर भी खड़ा नहीं उतरा है | शिक्षा को रोजगारोन्मुखी भी नहीं बनाया गया है | 5 नये स्मार्ट सिटी की बात है पर पिछले 100 स्मार्ट सिटी के बारे में कोई चर्चा नहीं है | आयकर में थोड़ी बहुत छूट है परन्तु पिछले करीब 70 रियायतों को छोड़ने के बाद |मेडिकल इक्विपमेंट, ऑटोपार्ट्स महंगे होने से मेडिकल और ऑटो सेक्टर उबर नहीं पायेंगे |   
श्री सिंह ने कहा कि यह बजट रेलवे, एलआईसी, एडीबीआई और अन्य सरकारी विभाग/कंपनियों के प्राइवेटाईजेशन को बढ़ावा देने वाला है | क्योंकि केंद्र सरकार एलआईसी, एडीबीआई में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रही है | रेलगाड़ियों को चलाने, स्टेशनों के विकास, मेडिकल कॉलेज के निर्माण आदि सभी में निजीकरण को शामिल किया जा रहा है | इतिहास का सबसे लम्बा बजट भाषण होने के बावजूद; परिणाम ‘ऊँची दूकान, फीकी पकवान’ जैसा’ है |
Advertisement
Advertisement
Next Article