11 फरवरी से बजट सत्र की होगी शुरूआत
एसएसपी गरिमा मल्लिक के अलावा भवन निर्माण, ऊर्जा, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी एवं विधानसभा के सचिव बटेश्वरनाथ पांडे शामिल थे।
पटना : पहली बार राज्यपाल लाल जी टंडन बजट सत्र में संयुक्त अधिवेशन को सेन्ट्रल हॉल में संबोधित करेंगे। सेन्ट्रल हॉल का निर्माण हाल में ही बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन के दूसरे तल्ले पर पूरा हुआ है। 11 फरवरी को बजट सत्र की शुरूआत होगी और विधानसभा व विधान परिषद के सदस्य राज्यपाल का अभिभाषण सुनने सेन्ट्रल हॉल जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सत्र से जुड़े तमाम प्रशासनिक पहलूओं पर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में इसकी तैयारियों की समीक्षा की गयी। अध्यक्ष ने अधिकारियों को इस संबंध में कई दिशा निर्देश भी दिये। सेन्ट्रल हॉल के उदघाटन का कार्यक्रम भीप्रस्तावित है। बजट सत्र में 11 फरवरी को सदन की कार्यवाही विधानसभा और विधान परिषद में अपने अपने सभा हॉल में सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी।
पीठासीन पदाधिकारियों के नाम की घोषणा होने और प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद सारे सदस्य सेन्ट्रल हॉल पहुंचेगे। राज्यपाल सीधे विस्तारित भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचेगे, जहां उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद राज्यपाल लाल जी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की अगुआई में समारोह स्थल सेन्ट्रल हॉल पहुंचेंगे। वहां वे संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
संबोधन के बाद राज्यपाल को विदाई दी जायेगी। इसके बाद सारे सदस्य अपने अपने सभा हॉल में वापस लौट जायेंगे और फिर सदन की कार्यवाही पूरे सत्र तक वहीं से संचालित होगी। बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, पटना डीआईजी राजेश कुमार, प टना डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मल्लिक के अलावा भवन निर्माण, ऊर्जा, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी एवं विधानसभा के सचिव बटेश्वरनाथ पांडे शामिल थे।