For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: आज पेश होगा बजट, RJD नेता तेजस्वी यादव ने की पेंशन बढ़ाने की मांग

Bihar: सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से 1500 रुपये करने की मांग

03:41 AM Mar 03, 2025 IST | Himanshu Negi

Bihar: सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से 1500 रुपये करने की मांग

bihar  आज पेश होगा बजट  rjd नेता तेजस्वी यादव ने की पेंशन बढ़ाने की मांग

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले का आखिरी बजट होगा। बजट पेश होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करता है और पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह करने की मांग की, मजबूत कल्याणकारी उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। 

Bihar: नवादा को 1243 करोड़ की सौगात, 37 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सामाजिक सुरक्षा पेंश बढ़ाई जाए

नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है। हम मांग करते हैं कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वे चाहें तो हमारी ‘माई बहन मान योजना’ की तरह ही योजना लागू कर सकते है, लेकिन उन्हें माताओं और बहनों के खातों में 2500 रुपये जमा करने चाहिए, और हम इसके लिए भी प्रयास करेंगे।

LPG सिलेंडर पर मिले सब्सिडी

नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के पास LPG सिलेंडर हैं, लेकिन वे महंगाई के कारण उन्हें फिर से नहीं भरवा सकते हैं, इसलिए हम सरकार से LPG पर सब्सिडी बढ़ाकर 500 करने के लिए कहेंगे। हमने पांच लाख जॉइनिंग लेटर दिए हैं और तीन लाख भर्तियां चल रही हैं, लेकिन तब से, सभी भर्ती प्रक्रियाएं रुकी हुई हैं। इसलिए, हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार इसे पूरा करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×