Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जन्माष्टमी पर घर बनाएं बिना लहसुन-प्याज वाले व्रत के पकवान

03:00 PM Aug 04, 2025 IST | Khushi Srivastava
Janmashtami 2025 Vrat Recipes

Janmashtami 2025 Vrat Recipes: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भक्त उपवास, पूजा, भजन-कीर्तन और रात्रि जागरण करते हैं। उपवास के दौरान लोग सात्त्विक आहार व फल खाते हैं और अनाज, नमक तथा तामसिक चीज़ों से परहेज करते हैं। ऐसे में दिनभर ऊर्जा बनाए रखने के लिए उपवास में खाए जाने वाले विशेष खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है।

यहां कुछ ऐसे फूड आइटम सुझाए गए हैं, (Janmashtami 2025 Vrat Recipes) जिन्हें आप घर पर ला सकते हैं। इनमें साबूदाना, (janmashtami vrat khana) सिंघाड़े का आटा, मेवे और सेंधा नमक से बने व्यंजन शामिल हैं। ये आहार पूरे दिन आपको ऊर्जा प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ व्यंजन बनाना बेहद आसान हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें।

Janmashtami 2025 Vrat Recipes

1. साबूदाना की खीर

Advertisement
image source: social media

सामग्री:

विधि:

साबूदाना को 1-2 घंटे पानी में भिगो दें। एक पैन में थोड़ा घी गरम करके काजू और किशमिश भून लें, अलग रख दें। दूध को उबालें और उसमें साबूदाना डाल दें। धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं जब तक साबूदाना पारदर्शी और दूध गाढ़ा न हो जाए। फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें। ऊपर से भुने मेवे डालें और गरम या ठंडी परोसें

2. साबूदाना की खिचड़ी

image source: social media

सामग्री:

विधि:

साबूदाना भिगोकर छलनी में छान लें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए। कड़ाही में घी गरम करें, जीरा चटकाएं और हरी मिर्च डालें। आलू और मूंगफली डालकर थोड़ा भूनें। फिर (krishna janmashtami fasting recipes) साबूदाना और सेंधा नमक डालें, धीमी आंच पर पकाएं जब तक साबूदाना पारदर्शी हो जाए। नींबू रस और हरा धनिया डालकर गरम परोसें।

3. साबूदाना वड़ा (Janmashtami 2025 Vrat Recipes)

image source: social media

सामग्री:

विधि:

भिगोया साबूदाना, मैश आलू, मूंगफली और सभी मसाले अच्छे से मिला लें। मिश्रण से छोटे वड़े बनाएं। गरम घी में मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तलें। व्रत वाली चटनी या दही के साथ परोसें।

4. मखाने की खीर

image source: social media

सामग्री:

विधि:

मखाने को घी में हल्का भूनें और फिर दरदरा कूट लें। दूध को उबालें और उसमें मखाने डालें। 10-15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं। चीनी और इलायची मिलाएं। मेवे डालें और गर्म या ठंडी सर्व करें।

5. सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी (Janmashtami 2025 Vrat Recipes)

image source: social media

सामग्री:

विधि:

सिंघाड़े का आटा और मैश आलू मिलाकर आटा गूंथें (ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डालें)। छोटी लोइयां बनाकर बेलें। गरम घी में सुनहरी और कुरकुरी होने तक तलें। दही और व्रत वाली चटनी के साथ परोसें।

यह भी पढ़ें: मानसून सीजन में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन

Advertisement
Next Article