For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘भारत-पाक के लिए सीमा पर स्टेडियम बनाओ’ पाकिस्तान से आया अजीब सुझाव

अहमद शहज़ाद ने दिया भारत-पाक क्रिकेट के लिए नया सुझाव।

08:53 AM Dec 21, 2024 IST | Nishant Poonia

अहमद शहज़ाद ने दिया भारत-पाक क्रिकेट के लिए नया सुझाव।

‘भारत पाक के लिए सीमा पर स्टेडियम बनाओ’ पाकिस्तान से आया अजीब सुझाव

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से खास रहे हैं। लेकिन राजनीतिक और कूटनीतिक कारणों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज लंबे समय से नहीं हो रही है। इस बीच, 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है। यह मॉडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, कुछ लोग इसे पाकिस्तान के लिए नुकसानदायक मान रहे हैं।

अहमद शहज़ाद की निराशा

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहज़ाद, जिन्हें अक्सर “पाकिस्तान का विराट कोहली” कहा जाता है, ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूट्यूब बातचीत में शहज़ाद ने कहा, “पाकिस्तान के पास भारत की मेज़बानी करने का सुनहरा मौका था। 2021 में सभी बोर्ड्स ने सहमति जताई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी। अब आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया है, जिससे भारत की पाकिस्तान यात्रा का मौका खत्म हो गया। हमें यह मान लेना चाहिए कि भारतीय टीम अब पाकिस्तान नहीं आएगी।”

सीमा पर स्टेडियम बनाने का सुझाव

अहमद शहज़ाद ने एक अनोखा सुझाव भी दिया, जिसे कुछ लोग अजीब मान रहे हैं। उन्होंने कहा, “सीमा पर एक स्टेडियम बनाया जाए, जिसका एक गेट भारत की ओर और दूसरा पाकिस्तान की ओर हो। दोनों देशों के खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आएं और खेलें। हालांकि, तब भी दिक्कतें रहेंगी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को वीजा की जरूरत होगी।”

शहज़ाद का यह सुझाव भले ही अव्यावहारिक लगे, लेकिन यह दोनों देशों के बीच क्रिकेट की खाई को पाटने की उनकी ख्वाहिश को दर्शाता है।

भारत-पाक मुकाबलों का रोमांच

पाकिस्तान 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। उस साल फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है।

आगे की राह

हालांकि, हाइब्रिड मॉडल से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच संभव हो सकता है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी और PCB इसे कैसे अंजाम देते हैं। अहमद शहज़ाद का सुझाव भले ही व्यावहारिक न हो, लेकिन इससे यह जाहिर होता है कि क्रिकेटर्स और फैंस दोनों चाहते हैं कि भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले फिर से नियमित हों।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×