यूपी के इस शहर में सुबह-सुबह एनकाउंटर, 2 बदमाशों को लगी गोली; जानें पूरा मामला
Bulandshahr Encounter: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। कोर्ट से लौट रहे युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया। इसी मामले में बदमाशों को खोज रही पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस पर गोलीबारी करने के आरोप में तीन लोगों पर कार्रवाई हुई है। इनमें दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP Encounter News: क्या है पूरा मामला?

इस घटना पर सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो, वो नहीं रुके और पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे। जिस पर पुलिस तीन ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
Bulandshahr Crime News Today: पुलिस पर चलाई गोलियां
बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देख जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को एक अन्य साथी के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बदमाश कुख्यात अपराधी हैं, जिन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कोर्ट से लौट रहे दूसरे युवकों पर फायरिंग की। इस मामले में खुर्जा थाने में केस दर्ज किया गया है। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
Bulandshahr Encounter: इन लोगों को भेजा गया जेल

घायल बदमाशों की पहचान मुकेश पुत्र राजकुमार, निवासी गौतमनगर (सिटी स्टेशन के पीछे), थाना खुर्जा नगर और पवन ठाकुर पुत्र मनोज कुमार राघव, निवासी मौहल्ला सिटी स्टेशन (बालाजी मंदिर के पीछे), थाना खुर्जा नगर के रूप में हुई है। तीसरे बदमाश की पहचान युवराज उर्फ युधिष्ठिर उर्फ डॉन पुत्र ब्रजनन्दन, निवासी मौहल्ला सिटी स्टेशन, गली नंबर 5, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे, एक मिस कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: अदीयाला जेल में इमरान खान और उनकी बहन उजमा की हुई मुलाकात, इस हाल में पाकिस्तान के पूर्व PM

Join Channel