महिला टीचर ने बच्चों से कराया वीडियो शूट, फिर किया Social Media पर अपलोड, अब वायरल होते ही चली गई नौकरी
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र में रिवाड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल क है। जहां के महिला शक्षिका प्रभा नेगी के वीडियो देख उनको नौकरी से निकाल दिया। उनके ऊपर आरोप लगा कि वो स्कूल के अंदर बच्चों से क्लासरूम में पढ़ाने की जगह फनी एक्ट करते हुए ऐसा डांस करती है।

बुलन्दशहर में विधायलय में रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल।
क्लास रूम में बनाई रील्स हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल।
शिकारपुर के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका।
शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित। @UPGovt
@ pic.twitter.com/dFjeqqr0bG— anubhav sharma (@anubhav57502441) September 14, 2023
वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला टीचर को साड़ी में डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सभी जगहों पर तेजी से वायरल हुआ लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही इन महिला शक्षिका की नौकरी चली गई।