For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुलडोजर बाबा दूसरी बार बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री, वंशवाद और जातिवाद पर भारी पड़ा विकासवाद - विकास

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना उपरान्त चार राज्यों में भाजपा की सरकार पर वहां की जनता का पुनः अटूट विश्वास को दर्शाता है कि अब वंशवाद और जातिवाद से ऊपर राष्ट्रवाद और विकासवाद है !

04:16 PM Mar 10, 2022 IST | Ujjwal Jain

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना उपरान्त चार राज्यों में भाजपा की सरकार पर वहां की जनता का पुनः अटूट विश्वास को दर्शाता है कि अब वंशवाद और जातिवाद से ऊपर राष्ट्रवाद और विकासवाद है !

बुलडोजर बाबा दूसरी बार बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री  वंशवाद और जातिवाद पर भारी पड़ा विकासवाद   विकास
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना उपरान्त चार राज्यों में भाजपा की सरकार पर वहां की जनता का पुनः अटूट विश्वास को दर्शाता है कि अब वंशवाद और जातिवाद से ऊपर राष्ट्रवाद और विकासवाद है ! उसी को लेकर जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर उन राज्यों की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बिरोधियो को औकात में ला दिया है ! देश की जनता अब समझ चुकी है इन विरोधियों को अपने परिवार ही सर्वोपरि ! जबकि भाजपा माँ भारती को सबसे ऊपर फिर राष्ट्र की जनता की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है !
Advertisement
उक्त बातें आज पांच राज्यों के परिणाम आने पर आवास पर पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के उपरांत अबीर-गुलाल एवं पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह सिंह ने कहा ! उन्होंने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी जी पर सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ जनता के प्रति समर्पित होकर राशन, प्रशासन के मुद्दे को समर्थन करते हुए विश्वास जताया है और प्रचंड बहुमत देकर पुनः सेवा का अवसर दिया इसके लिए यूपी की महान जनता को साधुवाद देखते है !
 उनके आवास पर जमुई विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, अबीर-गुलाल लगाकर तथा पटाखे फोड़कर शानदार जीत का जश्न मनाया ! सिरचंद नवादा स्थित भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह जी के आवास पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह, रूपन मंडल, मनोज साव, बबलू विश्वकर्मा, सागर कुमार, शुभम मंडल, रामानंद गोस्वामी, मुकेश यादव, अंगद सिंह, रामकुमार, सागर महतो, धनंजय सिंहा, अमर कुमार, राजीव साह, जगतकिशोर सिंह, रौनक भगत, सन्नी कुमार, लालजीत सिंह, विजय लहेरी, सूरज चंदेल, सौरभ कुमार, छात्र नेता आशीष रावत, राजा कुमार, कैलाश रावत, प्रमोद विश्वकर्मा, आनंद भगत, मुनिलाल, केदार पासवान, राजेन्द्र रावत, मोनू मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता एक दूसरे को भगवा रंग से सराबोर कर जश्न मनाया !
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×