For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद के चंदोला में गरजा बुलडोजर, 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि होगी साफ

अहमदाबाद में अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण शुरू, बुलडोजर गरजे

10:55 AM May 20, 2025 IST | Neha Singh

अहमदाबाद में अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण शुरू, बुलडोजर गरजे

अहमदाबाद के चंदोला में गरजा बुलडोजर  2 5 लाख वर्ग मीटर भूमि होगी साफ

अहमदाबाद के चंदोला में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि को साफ करने की योजना बनाई है। पहले चरण में 1.5 लाख वर्ग मीटर भूमि को खाली कराया गया था। इस कार्रवाई में 3000 पुलिसकर्मियों और 25 एसआरपी टीमों की तैनाती की गई है।

गुजरात के चंदोला में एक बार फिर बुलडोजर गरजे हैं। मंगलवार को अहमदाबाद नगर निगम ने चंदोला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया है। इससे पहले 1.5 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई थी, जिसके बाद आज दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की योजना है। फिलहाल वहां बुलडोजर एक्शन जारी है। इस कार्रवाई में कोई बाधा न हो, इसके लिए मौके पर 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 25 एसआरपी टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं। चंदोला क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

मौके पर मौजूद हैं वरिष्ठ अधिकारी

इस बैठक में अहमदाबाद नगर निगम के बड़े अधिकारी और पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक मौजूद थे। बता दें कि पहले चरण के दौरान 1.5 लाख वर्ग मीटर भूमि से अतिक्रमण हटाई जा चुकी है। अहमदाबाद नगर निगम ने दूसरे चरण की कार्रवाई में 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने का फैसला किया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध शरद सिंघल ने बताया, “पहले चरण में निगम ने करीब 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के पहले चरण के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। दूसरा चरण आज से शुरू होगा। क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जनता भी हमारा सहयोग कर रही है।”

4 लाख वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त होगी

आपको बता दें कि चंदोला झील के आसपास एएमसी का ध्वस्तीकरण अभियान गुजरात के इतिहास में सबसे बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियानों में से एक है। इसमें 4 लाख वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने की योजना है। जिस भूमि पर बांग्लादेशियों ने अवैध घर बनाए हैं, वह करीब 100 एकड़ है।

भारत में Covid-19 के 257 सक्रिय मामले, स्थिति नियंत्रण में

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×