Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जालंधर में महिला तस्कर की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

पंजाब पुलिस ने जसविंदर कौर की अवैध इमारत गिराई…

07:01 AM Mar 30, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पंजाब पुलिस ने जसविंदर कौर की अवैध इमारत गिराई…

पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। जालंधर के नकोदर के अधीन आने वाले फैसला गांव में रविवार को एक महिला ड्रग तस्कर की अवैध इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह ने किया। महिला की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में फरार चल रही है। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले रूड़का कलां के बीडीपीओ ने एक शिकायती पत्र लिखकर सूचित किया था कि जसविंदर कौर ने अपने पति के साथ मिलकर 3.30 मरले की जमीन पर अवैध रूप से इमारत बनाई थी।

नशे के खिलाफ प्रशासन सख्त

बीडीपीओ की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को इस इमारत को गिरा दिया गया। उन्होंने बताया कि जसविंदर कौर और उसके पति के खिलाफ कुल 20 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग तस्करी के मामले और एक हत्या का केस भी शामिल है। देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में नशा तस्करों से जुड़ी 35 से 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज किया है। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाली इस मुहिम के तहत तस्करों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

तस्कर की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

वहीं, गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि यह इमारत पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि चार-पांच महीने पहले नई पंचायत के गठन के बाद बीडीपीओ को इस अवैध कब्जे की शिकायत दी थी। इसके बाद बीडीपीओ ने देहात पुलिस के सहयोग से इस इमारत को ध्वस्त करवाया। पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत तस्करों की अवैध संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article