Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जमीनी विवाद में चली गोलियां

NULL

01:04 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

निसिंग: गांव मंचूरी के बस स्टैंड के पास पंचायती पर पर बुधवार को कुछ लोगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। जिसको लेकर ग्राम सरंपच प्यारा सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कब्जा कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने ने ग्रामीणों पर गोलियां व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। सरपंच पक्ष प्यारा सिंह ,पंच छोटी देवी, सोनू, रोहतास, ग्रामीण में सुरेंद्र, जीत राम, भूपा राम, तारा चंद सहित अन्य का आरोप है कि पूर्व सरपंच साहब सिंह, दरबारा सिंह, लाल सिंह, सोनू, ताजा सिंह, सतनाम सिंह, नवप्रीत सिंह, मोनू व मोहर सिंह सहित अन्य बाहरी लोगों ने पंचायत की लगभग तीन एकड़ जमीन टैक्टर जोत कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया , तो ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों पर गोलियां व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया।

जिसमें अमर सिंह, रेनू देवी, काला, धीरा राम, रामकरण, दिलभाग , देशराज, बीरा, भीमा, सुरताराम, माया देवी, कृष्ण, आजाद, बाबू , राजेंद्र, सिंद्र सुभाष, सुनिल, राजपाल, बलकारी देवी, नाथा व सोनू सहित अन्य ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन पर प्राईमरी स्कूल सहित तीन अन्य सरकारी भवन बने हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए असंध व करनाल उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं उधर भीड़ ने कब्जा धारियों के दो टैक्टर सहित दो मोटर साईकलो को आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर डीएसपी असंध दलबीर सिंह, थाना प्रभारी असंध संजीव गौड़ व थाना प्रभारी निसिंग दिवान सिंह दलबल केे साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि जमीन ग्राम पंचायत की है तो यह जमीन ग्राम पंचायत को ही दी जाऐगी। इस संबंध में थाना प्रभारी असंध संजीव गौड़ का कहना है कि दोनो पक्षों में से किसी भी पक्ष ने अभी तक अपने ब्यान दर्ज नही करवाएं हैं। ब्यान दर्ज होने पर ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी।

– रामपाल बंसल

 

Advertisement
Advertisement
Next Article