टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दुनिया ने जिस बच्चे के 'बौनेपन' का मजाक उड़ाया, अब वह चैरिटी में देगा 3.4 करोड़ रुपए

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक 9 साल के बच्चे की वीडियो खूब चर्चा का विषय बनी थी। उस बच्चे का नाम क्वाडेन बेयल्स है। क्वाडेन बेयल्स 9 साल का है और वह बौना है। क्वाडेन बेयल्स

10:30 AM Feb 28, 2020 IST | Desk Team

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक 9 साल के बच्चे की वीडियो खूब चर्चा का विषय बनी थी। उस बच्चे का नाम क्वाडेन बेयल्स है। क्वाडेन बेयल्स 9 साल का है और वह बौना है। क्वाडेन बेयल्स

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक 9 साल के बच्चे की वीडियो खूब चर्चा का विषय बनी थी। उस बच्चे का नाम क्वाडेन बेयल्स है। क्वाडेन बेयल्स 9 साल का है और वह बौना है। क्वाडेन बेयल्स को उसके स्कूल के बच्चे बौनेपन को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे। 
क्वाडेन बेयल्स इससे परेशान हो गए थे और आत्महत्या करने तक का बड़ा कदम उठाने की सोची थी। क्वाडेन की इस हालत पर मां ने फेसबुक पर लाइव जाकर वीडियो बनाया था। इस बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने बहुत सहानुभूति क्वाडेन ने जताई थी। लेकिन अब क्वाडेन ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

Advertisement

चैरिटी में दान कर दी ट्रिप की सारी रकम
9 साल के क्वाडेन बेयल्स ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और पूरी दुनिया में उनका वीडियो देखा गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फंड इकट्ठा करना शुरु किया ताकि उसे डिज्नीलैंड भेजा जाए। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर मशहूर कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स ने 475,000 डॉलर यानी 314 करोड़ रूपए जोड़े थे। अब यह खबरें सामने आ रही है कि क्वाडेन बेयल्स अब डिज्नीलैंड नहीं जाएंगे। जो भी पैसा उन्हें मिला है उसे वह चैरिटी में डोनेट करना चाहते हैं। 
सारी बात बताई इन आंटी ने
खबरों की मानें तो क्वाडेन और उनकी मां को फंड में जुटाई गई सारी रकम दी गई। उन्होंने यह फैसला किया कि वह डिज्नीलैंड नहीं जाएंगे और चैरिटी में सारी रकम देंगे। उनकी आंटी ने यह पूरी जानकारी मीडिया को बताई। 

उन्होंने कहा कि क्वाडेन अब डिज्नीलैंड नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा कि हालांकि यह एक फन ही है लेकिन उसके लिए जो लाइफ के चैलेंज हैं वो नहीं बदल सकते।
जिन्हें जरूरत है उन्हें पैसा देना चाहते हैं

आंटी ने कहा कि उनकी बहन ने बताया, हमें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। इस बच्चे को तंग किया गया है। सोसाइटी में कितने ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें रंग, नस्लीय भेदभाव के कारण तंग किया जाता है। हमें कम्युनिटी में उन लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि डिज्नीलैंड हालांकि हम अभी भी जाना चाहते हैं लेकिन अभी कम्युनिटी को इसकी ज्यादा जरूरत है।
Advertisement
Next Article