Mahindra की इन SUV कार में मिल रही है बंपर छूट, 2.50 तक सस्ती हुए कार
Mahindra ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़िया उतार रखी है। अब इन दमदार गाड़ियों में बंपर छूट मिल रही है। बता दें कि XUV700, XUV400, Bolero, Scorpio Classic, Scorpio N और XUV 3XO पर 30 हजार रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2024 और 2025 के स्टॉक को खाली करने के लिए यह बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईए विस्तार से जानते है कि इन कारों के किन वेरिएंटों में कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
XUV700 में डिस्काउंट
XUV700 ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। अब इस शानदार 7 सीटर का के AX5 S और AX5 वेरिएंट पर 30 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। बता दें भारतीय बाजार में AX3 का उत्पादन बंद हो गया है लेकिन बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए इस वेरिएंट में भी 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
XUV400 में डिस्काउंट
XUV400 एक मिड SUV कार है इस कार के EL Pro वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये की बंपर छूट दी जा रही है। बता दें कि अलग अलग राज्यों में लाखों रुपये की छूट में अंतर हो सकता है।
Bolero में बंपर डिस्काउंट
दमदार इंजन और बॉडी के लिए मानी जानी कार Bolero पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। इस कार के BS 6 और BS4 वेरिएंट 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं Bolero NEO के कई वेरिएंट पर भी लाखों रुपये की छूट दी जा रही है।
Scorpio Classic पर छूट
भारतीय बाजार में मौजूद दमदार गाड़ी Scorpio के Classic और N वेरिएंट में छूट दी जा रही है। बता दें कि Scorpio Classic के S11 वेरिएंट पर 50 हजार रुपये की छूट और बेस मॉडल पर 75 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं Scorpio N के BLACK EDITION पर 40 हजार रुपये की छूट और Z8-Z8 L मॉडल पर भी 30 हजार रुपये की छूट दी जा रही है।
ALSO READ: भारतीय बाजार में Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च, कई AI फीचर किए गए शामिल