Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा में शराब की दुकानों पर बंपर ऑफर, 'एक के साथ एक फ्री'

नोएडा की शराब दुकानों में ‘एक के साथ एक फ्री’ का आकर्षक ऑफर

07:46 AM Mar 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा की शराब दुकानों में ‘एक के साथ एक फ्री’ का आकर्षक ऑफर

दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी शराब प्रेमियों को खास ऑफर दिया जा रहा है। शहर की कई शराब की दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर शुरू किया गया है, जिसके चलते ठेकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। यह खास ऑफर वित्त वर्ष के समाप्त होने के मद्देनजर निकाला गया है। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है और इसी के चलते कुछ चुनिंदा शराब की दुकानों पर यह ऑफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर हर दुकान पर उपलब्ध नहीं है, बल्कि कुछ ही ठेकों पर इसे लागू किया गया है। दिल्ली में शराब की दुकानों पर पहले ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया।

Advertisement

नोएडा के ठेकों पर लोगों की भारी भीड़

अब नोएडा में भी इसी तरह का ऑफर लागू किया गया है। जैसे ही इस ऑफर की जानकारी लोगों को मिली, ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर लंबी कतारें लग गईं और शराब की दुकानों पर ग्राहकों का हुजूम देखने को मिला। शराब के शौकीनों को जब यह पता चला कि उन्हें एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री मिलेगी, तो वे बड़ी मात्रा में शराब खरीदने लगे। कुछ लोग कार और बाइक से आकर पेटियां खरीदते दिखे, ताकि आने वाले दिनों के लिए स्टॉक कर सकें। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया गया है। यह वार्षिक लाइसेंस अवधि के समाप्त होने से पहले स्टॉक खत्म करने की रणनीति का एक हिस्सा है। शराब के ठेकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

ठेकों के बाहर पुलिस बल तैनात

वहीं कुछ जगहों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले। एक्साइज डिपार्टमेंट का वार्षिक लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए खरीददारी कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों की सलाह है कि शराब से दूरी सेहत के लिए वरदान है। शराब पीने से शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है और यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है।

Advertisement
Next Article