W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस यंग एक्ट्रेस का सलमान पर आया दिल, 32 साल छोटी होने के बावजूद बनाना चाहती है 'पति''

सलमान खान का नामा उनके करियर के शुरुआत से ही कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक के साथ सलमान खान सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुके है पर शादी का लड्डू अब तक उनसे दूर है। अब एक युवा अभिनेत्री ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जताई है।

09:40 AM Dec 05, 2019 IST | Ujjwal Jain

सलमान खान का नामा उनके करियर के शुरुआत से ही कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक के साथ सलमान खान सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुके है पर शादी का लड्डू अब तक उनसे दूर है। अब एक युवा अभिनेत्री ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जताई है।

इस यंग एक्ट्रेस का सलमान पर आया दिल  32 साल छोटी होने के बावजूद बनाना चाहती है  पति
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 53 साल के हो चुके है पर फिर भी वो फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते है। सलमान की लाखों महिला प्रशंसक है जो उनसे शादी करना चाहती है सलमान खान से कई बार य सवाल होता है कि वो शादी कब करने वाले है पर सलमान हर बार हंस कर इस सवाल को टाल देते है।
Advertisement
Advertisement
सलमान खान का नामा उनके करियर के शुरुआत से ही कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक के साथ सलमान खान सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुके है पर शादी का लड्डू अब तक उनसे दूर है। अब एक युवा अभिनेत्री ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जताई है।
जी हां इसी साल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर – 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है। अनन्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटी है।
फिल्म प्रमोशन के एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से पूछा गया वो अपनी लाइफ में किसे  ‘पति’ और ‘वो’ बनाना चाहेंगी?  इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा , ‘ सलमान को वह अपना ‘पति’ बनाना चाहती हैं। साथ ही सलमान खान ने फिल्म जुड़वा की है तो वह उन्हें वो ‘भी’ बनाना चाहती हैं।’
बता दें सलमान और अनन्या की उम्र में करीब 32 साल का अंतर है। सलमान जहां 53 साल के है वहीं अनन्या अभी महज 21 साल की है।  इस इंटरव्यू में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे और उन्होंने भी पत्नी और वो के सवाल का जवाब दिया।
कार्तिक आर्यन को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, नुसरत भरूचा, सारा अली खान और तारा सुतारिया के बीच में चुनाव करना था कि वो किसे पत्नी और किसे वो बनाना चाहते है। कार्तिक ने जवाब में नुसरत भरूचा और सारा को पत्नी बताया और बाकी अभिनेत्रियों को वो।
फिल्म पति, पत्नी और वो की बात की जाए तो ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है और फिल्म का निर्देशन मुदासिर अजीज ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी।

फूट फूटकर रोये बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, तस्वीरें हुई वायरल

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×