Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs AUS: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी, मेलबर्न टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत की वापसी, मेलबर्न टेस्ट रोमांचक

07:45 AM Dec 29, 2024 IST | Ravi Kumar

बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत की वापसी, मेलबर्न टेस्ट रोमांचक

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 228 रन पर गिराकर जीत की उम्मीद जगाई। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है। भारत के पहली पारी में 105 रन से पिछड़ने के बावजूद बुमराह (56 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (66 रन पर तीन विकेट) ने मेहमान टीम को मुकाबले में बनाए रखा है। बुमराह ने इस दौरान दूसरी पारी में 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। उन्होंने सटीक लेंथ, परेशान करने वाले उछाल और अंतिम समय में मिल रही मूवमेंट से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। स्टंप्स के समय नाथन लायन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे है। दोनों दसवें विकेट के लिए 55 रन जोड़ चुके हैं। इस पारी में भारत की फील्डिंग औसत रही और यशस्वी जायसवाल ने मैच में 3 कैच टपका दिए।

Advertisement

भारत ने सुबह के लंबे सत्र में नितीश कुमार रेड्डी (114) के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त हासिल करने में नहीं रोक पाया। रेड्डी आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (96 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर डीप में मिचेल स्टार्क को कैच थमाया जिससे भारतीय पारी 119.3 ओवर में समाप्त हो गई। भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 358 रन के अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 11 रन और जोड़े। स्कॉट बोलैंड (57 रन पर तीन विकेट) और कमिंस (89 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके बाद गेंदबाजों ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की। पर्थ टेस्ट के बाद बुमराह को पहली बार दूसरे छोर से अच्छा साथ मिला जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 10 गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाए।

स्टीव स्मिथ (13) ने सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड (01) स्क्वायर लेग पर रेड्डी को कैच दे बैठे। बुमराह ने 2018-19 श्रृंखला में शॉन मार्श का करियर खत्म किया और इस बार उनके छोटे भाई मिचेल मार्श (00) के पास इस स्टार तेज गेंदबाज का कोई जवाब नहीं था। बुमराह की शॉट गेंद पर उन्होंने पंत को कैच थमाया। बुमराह ने इसके बाद एलेक्स कैरी (02) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पर छह विकेट किया। पहले सत्र में बुमराह ने सैम कोन्सटास (08) को बोल्ड किया जबकि सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 53 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में नए जोश के साथ उतरे और आकाश दीप को नई गेंद देने का फैसला विवेकपूर्ण था। आकाश दीप ने दबाव बनाए रखा जबकि बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।

पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोन्सटास (08) ने बेहतरीन पुल खेला लेकिन फिर बुमराह की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। विकेट लेने के बाद बुमराह को दर्शकों को टीम का साथ देने के लिए जोश दिलाते हुए देखा गया। बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचे भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर कोन्सटास की हूटिंग की। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले लाबुशेन और ख्वाजा क्रीज पर सहज नजर नहीं आ रहे थे और पहले बदलाव के रूप में आए सिराज ने ख्वाजा को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारत ने स्टंप्स से एक घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए। लेकिन यहां से नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने पूरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

Advertisement
Next Article