टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

20 रूपए के बर्गर को लेकर रेहड़ी चालक का कत्ल

इस तेज रफ़्तार के युग में जिंदगी और मौत इतनी सस्ती हो चुकी है कि तैश में आएं शख्स ने ना तो अपना कुछ सोचा और ना ही दूसरे के जीवन के बारे में आभास किया कि उसके साथ कई और जिंदगीयां जुड़ी है

02:39 PM Feb 09, 2020 IST | Shera Rajput

इस तेज रफ़्तार के युग में जिंदगी और मौत इतनी सस्ती हो चुकी है कि तैश में आएं शख्स ने ना तो अपना कुछ सोचा और ना ही दूसरे के जीवन के बारे में आभास किया कि उसके साथ कई और जिंदगीयां जुड़ी है

लुधियाना-फाजिलका : इस तेज रफ़्तार के युग में जिंदगी और मौत इतनी सस्ती हो चुकी है कि तैश में आएं शख्स ने ना तो अपना कुछ सोचा और ना ही दूसरे के जीवन के बारे में आभास किया कि उसके साथ कई और जिंदगीयां जुड़ी है। पंजाब है सीमावर्ती शहर फाजिलका में 20 रूपए के बर्गर के पैसों को लेकर हुए झगड़े में एक नौजवान ने रेहड़ी चालक को मौत के घाट उतार दिया। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फाजिलका बार्डर रोड़ पर सुखविंदर मसीह नाम के एक नौजवान बर्गर, समोसे और टिक्की की रेहड़ी लगाता था और एक नौजवान उससे बर्गर खाने आया। ग्राहक बनकर आएं नौजवान ने जब बर्गर खाकर चलने लगा तो रेहड़ी चालक ने उससे बर्गर की कीमत बताकर पैसों की मांग की तो उस नौजवान ने बहाना बनाकर रेहड़ी चालक से झगड़ा शुरू कर दिया। 
बात तू-तू-मै-मै से होते हुए इतनी बढ़ी कि बर्गर खाने वाले नौजवान ने रेहड़ी चालक को नीचे गिराकर टांगों से धुनाई कर डाली जिससे रेहड़ी चालक की मौत हो गई। डीएसपी जगदीश कुमार और पुलिस स्टेशन इंचार्ज नवदीप सिंह भटटी ने बताया कि मृतक सुखविंद्र सिंह का रेशम सिंह नाम नौजवान के साथ पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि उक्त नौजवान की मौत का कारण गुप्त अंग पर लगी चोट बताई जा रही है। 
उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारिक सदस्यों के बयान पर कथित नौजवान के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कातिल ने जाते हुए रेहड़ी चालक को काफी बुराभला कहते हुए गंदी गालीयां तक  निकाली थी और सरेआम आसपास खड़े लोगों को धमकाता हुआ फरार हो गया। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article