जम्मू-कश्मीर : सोपोर में बुर्का पहनी महिला ने CRPF बंकर पर फेंका बम, सामने आया Video
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक महिला ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया।
11:23 AM Mar 30, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमलों की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। मंगलवार शाम को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक महिला ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, वहीं बम फेंकने वाली महिला की भी पहचान कर ली गई है।
Advertisement
घटना मंगलवार शाम की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संदिग्ध महिला ने पहले पेट्रोल से भरे बैग को जलाया और फिर सुरक्षाबलों के बंकर पर फेंककर भाग गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना पर कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बुधवार को कहा कि बुर्का वाली महिला की हमने पहचान कर ली है, उस महिला को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के रैनावारी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं।
Advertisement