Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

12 ताले तोडकर चर्च के अंदर घुसे चोर, सुरक्षा प्रबंधों की खुली पोल

NULL

02:24 PM Oct 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : पंजाब में पिछले दो साल में सात हत्याकांडों ने भले ही केंद्र से लेकर राज्य की सरकारों व सुरक्षा एजेंसियों की नींदें उडा रखी हो लेकिन आज भी पंजाब पुलिस ने निचले स्तर के अधिकारियों की रवैय्ये में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण लुधियाना के थाना सलीम टाबरी एरिया में उस समय सामने आया, जब थाना क्षेत्र के एनएच-वन पर पडते जालंधर बाईपास चौक के निकट तीस फीट रोड (पीछे रिलायंस मार्केट) की एक चर्च में अज्ञात चोरों ने घुसकर तमाम सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल कर रख दी। अहम बात यह है कि सेंट मैरी कैथोलिक चर्च में घुसे चोरों ने चोरी के इरादे से एक नहीं बल्कि 12 तालों को अपना निशाना बनाया तथा इन्हें तोड दिया।

हालांकि यह अलग बात है कि इस चोरी में उनके हाथ मात्र 500 सौ रूपये ही लगे। जिसके बाद चोर फरार हो गए। लेकिन चोरों की यह हरकत चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस चोरी की वारदात ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों विशेषकर चर्च की सुरक्षा पर सवालिया निशान खडे कर दिये। यहां यह बताना भी जरूरी है कि इसी सलीम टाबरी थाना क्षेत्र के अधीन आती एक अन्य चर्च के बाहर ही मौजूद पादरी सुल्तान मसीह की अज्ञात बाइक सवार युवकों ने 16 जून की रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बारे में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

इसके बाद पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोडा ने भी चर्च में दौरा करके यह दावा किया था कि पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए विशेष अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन एनएच-वन के नजदीक चर्च में हुई इस वारदात ने डीजीपी के अलर्ट पर स्थानियों पुलिस अधिकारियों के अलर्ट की पोल खोल कर रख दी है। उधर, जब इस बारे में मीडिया ने चर्च में जाकर मौका ए मुआयना किया तो वहां मौजूद फादर एनुअल ने बताया कि रविवार को चर्च में साप्ताहिक कार्यक्रम था। जिसके बाद वह चले गए थे। सुबह जब करीब दस बजे चर्च खोली तो अंदर जाकर देखा तो चर्च के अंदरूनी गेट का ताला तोडा हुआ था तथा इसके अंदर जाने के लिए एक के बाद एक करके कुल 12 ताले तोडे हुए थे।

हालांकि चर्च में रखी सेफ में अधिक पैसे न होने के कारण केवल पांच सौ रूपये की राशी ही थी। जब इसके बारे चर्च में लगे सीसीटीवी चैक किये गए तो फुटेज में पाया कि तीन युवकों में एक युवक चर्च के बाहर मौजूद रहा जबकि दो बाहरी दीवार फांद कर पहले अंदर गए तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आलाधिकारी भी पहुंचे तथा डॉग स्कवायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से चोरों की तलाश करने का प्रयास किया गया। फिलहाल,ख्पुलिस ने अशोक मसीह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में बात करने पर थाना सलीम टाबरी के प्रभारी अमनदीप बराड ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है तथा जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article