जम्मू से प्रवासी मजदूरों को यूपी- बिहार ले जा रही बस लुधियाना के नजदीक पलटी
आज सुबह-सवेरे खचाखच भरी प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस तेज रफ़्तार के कारण पलट गई। यह हादसा लुधियाना-दिल्ली जीटी रोड़ पर खन्ना के नजदीक सुबह-सवेरे साढ़े 4 बजे के करीब हुआ।
10:32 PM May 12, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-खन्ना : आज सुबह-सवेरे खचाखच भरी प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस तेज रफ़्तार के कारण पलट गई। यह हादसा लुधियाना-दिल्ली जीटी रोड़ पर खन्ना के नजदीक सुबह-सवेरे साढ़े 4 बजे के करीब हुआ। बस में 42 के करीब प्रवासी मजदूर भरे हुए थे। हादसा बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ। बताया जा रहा है कि बस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। एक दर्जन के करीब प्रवासी मजदूर जख्मी हुए है जिनमें से कुछ को मामूली चोटे आई है जबकि कई लोग गंभीर घायल हुए है जिन्हें इलाज हेतु विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। बस देर रात जम्मू से दिल्ली के लिए चली थी। जबकि मजदूरों का संबंध यूपी और बिहार से बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात जम्मू से चली प्राइवेट बस जीटी रोड गांव लिबड़ा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक पहुंची तो अचानक पलट गई। बस जम्मू से बिहार और यूपी के रहने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी। हादसे में 14 श्रमिकों को मामूली चोटें आई हैं।
जम्मू से बिहार जा रही यह टूरिस्ट बस अचानक संतुलन बिगडऩे से पलट गई। बस में 45 से 50 श्रमिक सवार थे। लिहाजा बस में फििजकल डिस्टेंसिंग के नियम को दरकिनार किया गया था। हादसे में घायल हुए लोगों को खन्ना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। ड्राइवर मौके से फरार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि उनसे 1-1 हजार रुपये लिए गए हैं।
थाना सदर के एसएचओ जसपाल सिंह का कहना था कि बस पलटने की सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल पहंचाया गया है और चालक ओर कंडक्टर फरार है। बाकी जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement