बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, दोनों वाहन कुएं में गिरे, 15 से अधिक लोगों की मौत , 20 से ज़्यादा जख्मी
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
04:58 PM Jan 28, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं।
Maharashtra: A bus and a rickshaw fell into a well after ramming into each other, in Deola area of Nashik. Rescue operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/8HQzagzDye
— ANI (@ANI) January 28, 2020
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के ज़िले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम में हुई दुर्घटना में 20 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन की तेज़ रफ्तार में आ रही बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में अधिकतर बस की सवारियां हैं। अधिकारी ने बताया कि कुएं में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
Advertisement

Join Channel