हिसार में बसों को चक्का जाम
NULL
हरियाणा सरकार द्वारा प्राईवेट बसों को कथित तौर पर रूट परमिट जारी किये जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने आज हिसार और हांसी में सरकारी बसों का चक्का जाम कर दिया और बस डिपो में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोडवेज कर्मियों ने सभी बसें बस डिपो में और वर्कशॉप में खड़ी कर विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों की आठ यूनियनें गत कई महीनों से प्राइवेट बसों को रूट परमिट दिए जाने के विरोध में लगातार आंदोलन कर रही हैं।
कर्मचारी यूनियन के प्रधान विजयपाल ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने उनके साथ 13 अप्रैल और 13 मई को कथित तौर पर समझौता किया था जिसमें प्राइवेट बस परमिट नीति रद्द करने तथा पहले से चल रही रोडवेज बसों के रूटों पर प्राइवेट बसों के परमिट जारी नहीं करने का भरोसा दिया गया था लेकिन सरकार ने कथित तौर पर वादा खिलाफी करते हुए नई नीति रद्द नहीं की और रोडवेज के निजीकरण की कवायद में उन रूटों पर प्राइवेट परमिट जारी कर दिये गये जिन पर रोडवेज की बसें चलती थीं।