जम्मू-कश्मीर में वैष्णों देवी के भक्तों से भरी बस दुर्घनाग्रस्त, 1 मौत 16 घायल
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को एक बस के पलट जाने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। यह तमाम जानकारी अधिकारियों ने दी है।
10:56 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को एक बस के पलट जाने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। यह तमाम जानकारी अधिकारियों ने दी है।
Advertisement
कटरा से दिल्ली जा रही थी बस
दरअसल, वैष्णों देवी माता के भक्तों से बस भरी थी जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना स्थाल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया है कि बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कडमाल में एक अन्य बस को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई। इस घटना में उत्तर प्रदेश (उप्र) निवासी शुभम कुमार (5) नामक बच्चे की मौत हो गई।
दुर्घटना में 16 यात्री घायल
Advertisement
उन्होंने बताया कि चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित 16 यात्री घायल हो गये और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में चार को बेहतर इलाज के लिए बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में उप्र से सात, हरियाणा से चार, जम्मू कश्मीर से तीन और दिल्ली से दो लोग शामिल हैं।
Advertisement