For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जी20 से पहले 22 फरवरी से वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक

11:26 PM Feb 21, 2023 IST
जी20 से पहले 22 फरवरी से वित्त मंत्री  केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक
जी20 की भारतीय अध्यक्षता के तहत जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक बुधवार को बेंगलुरु में शुरू होगी।
Advertisement
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सेठ ने कहा कि जी20 एफएमसीबीजी की बैठक 22 फरवरी को जी20 वित्त और सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (एफसीबीडी) की बैठक से पहले होगी। एफसीबीडी बैठक की सह-अध्यक्षता उनके साथ-साथ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा करेंगे। जी20 इंडियन प्रेसीडेंसी के तहत पहली जी20 एफएमसीबीजी बैठक में जी20 सदस्यों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों, आमंत्रित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों की भागीदारी देखी जाएगी।
Advertisement
बैठक अगले दो दिनों के दौरान तीन सत्रों में चलेगी,, जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, लचीले, समावेशी और टिकाऊ ‘भविष्य के शहरों’ के लिए वित्तपोषण, वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्च र (डीपीआई) का लाभ उठाने जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
सत्रों में वैश्विक अर्थव्यवस्था, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय कराधान से संबंधित मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। जी20 एफएमसीबीजी बैठक में चर्चा का उद्देश्य 2023 में जी20 वित्त ट्रैक के विभिन्न कार्य धाराओं के लिए एक स्पष्ट जनादेश प्रदान करना है।

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×